दिल्ली-NCRधर्म

अक्षरधाम मंदिर में उत्सवों की श्रृंखला 

बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आध्यात्मिक प्रमुख ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज के सान्निध्य में स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में विविध कार्यक्रम 

नई दिल्ली, 14 अगस्त 2024

Written By : News Desk National News

विश्ववन्दनीय संत ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज कल शाम 13 अगस्त को  नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर आए।

उनके स्वागत में भक्तों के द्वारा विशिष्ट प्रस्तुतियाँ की गई थी। अक्षरधाम के बाल-युवा भक्तों ने भारत विविध प्रान्तों के परंपरागत नृत्य से स्वामीजी का भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर अनेक संतों तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही ।

गौरतलब है कि स्वामीजी आगामी 2 सितम्बर तक स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में निवास करेंगे।  

ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज के स्वामिनारायण अक्षरधाम में निवास के दौरान विभिन्न आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में बीएपीएस श्री स्वामिनारायण संस्था के विद्वान संतों द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन, ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज के प्रात: पूजा दर्शन, और बीएपीएस के बाल और युवक मण्डल के स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति आदि शामिल होंगे। 

इसके साथ ही शाम को ब्रह्मस्वरूप महंतस्वामी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद का लाभ मिलेगा।

स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्यौहार भी महंतस्वामी महाराज की उपस्थिति में बड़ी गरिमा से मनाए जाएंगे।महंतस्वामी महाराज  बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के वर्तमान आध्यात्मिक गुरु और प्रमुख हैं। वे अमेरिका के अक्षरधाम मंदिर और अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर के निर्माता हैं। बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था संयुक्त राष्ट्र संगठन में एक परामर्शदात्री सामाजिक-आध्यात्मिक संगठन है।

बीएपीएस राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में अपने राहत कार्यों और गांधीनगर, दिल्ली और न्यू जर्सी में अक्षरधाम सहित १४०० मंदिरों और सांस्कृतिक परिसरों के निर्माण के लिए प्रसिद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *