Sunday, September 8, 2024
DELHI/NCR

आफताब का सनसनीखेज खुलासा- श्रद्धा की हड्डियों को पीसकर सड़क पर फेंका था

रिपोर्ट: नेशनल ख़बर

श्रद्धा मर्डर केस में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्‍या ही नहीं बल्कि वो किया जो कोई दुश्मन भी नहीं करता होगा।


आफताब ने कबूला है कि उसकी हड्डियों को पीसकर उसका चूरा बना लिया था। इसके लिए उसने मार्बल ग्राइंडर की सहायता ली थी। इतना ही नहीं इस चूरे को उसने सड़क पर फेंक दिया था। यह खुलासा अब आरोपी ने खुद किया है।


इसका जिक्र दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट में किया गया है। चार्जशीट में आफताब के बयान के अनुसार दिल्‍ली में उसने 652 नंबर दुकान से एक हैमर, एक आरी और उसके तीन ब्लेड को खरीदा और घर पर आकर डेड बॉडी के दोनों हाथ की कलाई पहले तो आरी से काटी उसके बाद एक पॉलिथीन में बाथरूम में ही छोड़ दिया था।


आफताब अमीन पूनावाला ने ये भी बताया कि 19 मई 2022 को मैंने मंदिर वाली रोड छत्तरपुर के पास एक दुकान से ट्रेश बैग, एक चाकू और एक चॉपर भी खरीदा था और चाकू को बैग में रख लिया था और बैग को पीठ पर टांगते हुए उस चाकू की नोंक बैग से निकलकर मेरे दाए हाथ पर बने टैटू पर लगी जिससे उसमें कट लग गया था। उसके बाद मैंने पड़ोस के डाक्टर से कट पर पांच टांके लगवाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *