डायबिटीज का ईलाज संभव है या नहीं मरीज से जानिए, क्या है सच ?
डायबिटीज के मरीज कभी डायबिटीज से निजात पा सकते हैं या नहीं ? इस सवाल का जवाब आपको मरीज ही अधिक अच्छे तरीके से दे सकते हैं। तो आपको मरीजों के बात ही बताते हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हर डायबिटिक मरीज को एक उम्मीद तो होती ही है की वो डायबिटीज से निजात पा सकता है। इसलिए मरीज डॉक्टर्स और हॉस्पिटल्स के चक्कर लगते रहते हैं। तो आपको मरीजों की बात ही बताते हैं। डॉक्टर्स अपनी ईलाज की जानकरी तो दे सकते हैं लेकिन मरीज सटीक तरीके से आपको जवाब बता सकते हैं। तो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर में ईलाज ले रहे मरीजों से नेशनल ख़बर की टीम ने जानकारी ली।
जहाँ उन्होंने बताया की एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर में आने के बाद उनकी इंसुलिन बंद हो चुकी है। हालिया ही नेशनल ख़बर की टीम ने एक नीट स्टूडेंट से चर्चा की जहाँ वो पहली बार ईलाज करने पहुंचा। वहां उस छात्र से कई जानकारियां मिली। पहले भी डायबिटीज को लेकर वो ईलाज करा चूका है और इंसुलिन भी चल रही थी।
नीट के छात्र के अलावा कई ऐसे मरीज हैं जो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर में ईलाज ले चुके हैं और उनकी इंसुलिन भी छूट चुकी हैं। साथ ही शुगर भी नार्मल आ चुकी हैं। मरीजों से जुडी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486