डायबिटीज को दे सकते हैं मात बिना दवा, बिना इंसुलिन
डायबिटीज का नाम सुनने के बाद सबसे पहले आपके मन में दवाइयों की तस्वीरें आती होंगी। जो लाजमी है लेकिन अगर आपको ये पता चले की आप बिना दवा के डीएबीस को मात दे सकते हैं तो केसा रहेगा। बेशक बहुत ज्यादा अच्छा तो चलिए आपको जानकारी दें की आप ऐसा कैसे कर सकते हैं।
Written By: Pragya Jha
डायबिटीज से पाएं निजात
डायबिटीज क्या है, क्यों होती है, और इससे बचने के लिए क्या किया जाए ? ये सारी चीजें हम आपको पहले ही बता चुके हैं। लेकिन आज आपको जानकारी देते हैं की आप इंसुलिन और दवाइयों से पीछा कैसे छुड़ाएंगे। किसी भी डायबिटिक मरीज को सबसे ज्यादा डर लगता है इंसुलिन से। इंसुलिन एक हॉर्मोन है जो पैंक्रियास में मौजूद होता है। ये ग्लूकोस को एनर्जी में तब्दील कर शरीर के लिए उपयोगी बनता है |
जिससे आप अपने रोज मर्रा के कामो को करने में सक्षम हो पाते हैं। ऐसे में डायबिटिक मरीजों के शरीर में जब इंसुलिन नहीं बनती है तब उन्हें इंसुलिन बाहर से दिया जाता है। कभी-कभी ये इंसुलिन के डोज़ इतने बढ़ जाते हैं की मरीज की हालत सुधरने की जगह और गंभीर होती चली जाती है। जो आगे चल कर मृत्यु का कारण भी बन सकती है। लेकिन ऐसे में जानना जरुरी है की इससे निजात कैसे मिले।
इंसुलिन से पाएं निजात
इंसुलिन से अगर आप निजात पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डायबिटीज से पीछा छुड़ाना पड़ेगा। इसके लिए सबसे पहले सभी टेस्ट करने जरुरी हैं। बिलकुल आप सही पढ़ रहे हैं सभी टेस्ट यानि पूरे 6 टेस्ट। अभी तक आपने 3 टेस्ट्स करें होंगे लेकिन ये अधूरी जाँच है। शोधकर्ता डॉ एस कुमार के मुताबिक देश में 90% लोग अधूरी जाँच करा रहे हैं। इन् अधूरी जांचों के चलते ही लोग जो डायबिटिक मरीज हैं उन्हें इंसुलिन लेनी पड़ रही है। डायबिटीज को आप एक बीमारी कहते हैं लेकिन डॉ कुमार के मुताबिक डायबिटीज कोई बीमारी ही नहीं है।
लोग बढ़ी हुई शुगर को ही डायबिटीज मान रहे हैं। लेकिन अगर आप डायबिटीज से निजात पाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके डॉ कुमार द्वारा बताई गयी टिप्स को फॉलो करें
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486