डायबिटीज टाइप 1 के बढ़ रहें मामलों ने माता पिता की चिंता बढ़ाई
डायबिटीज टाइप 1 जो बच्चों में पाई जाती है और इसके चलते कई माता-पिताओं में चिंता की लहर है। डायबिटीज टाइप 1 के मामले काफी तेजी से बढ़ें है और काफी बच्चें इसकी चपेट में आते जा रहे हैं लेकिन इससे निजात पाने का क्या तरीका है ये जानते हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
महामारी के दौर से जब हम निकले तब लोगों की खत्म हो रही आस वापस आना शुरुर हो चुकी थी। लोगो ज़िन्दगी के बारे में एक बार फिर से सोचने लगे थे। महामारी से तो वैक्सीन ने हमें बचा लिया लेकिन तेजी से बढ़ रही और बीमारयों से हमें कौन बचाएगा या यूँ कहा जाए की क्यों नहीं कोई वैक्सीन बन रही है तो ज्यादा सही होगा? ऐसा इसलिए क्यूंकि हार्ट अटैक, डायबिटीज, ब्रेन हेमरेज जैसी तमाम बिमारियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। (ICMR) इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल साइंस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया की जो बीमारियां बढ़ रही है उनमें डायबिटीज टॉप पर है क्यों तीन दशकों के अंदर डायबिटीज के मरीजों में 150% इजाफा हुआ है उसमें भी सबसे ज्यादा डायबिटीज टाइप 1 के मरीज हैं।
टाइप 1 डायबिटीज बच्चों में पाई जा रही है। सोचने की बात है की जो बच्चे अभी तक बड़े भी नहीं हुए आखिर इतनी जल्दी ऐसा क्या हुआ की उन्हें मधुमेह की दवाइयां और इंसुलिन लेनी पड़ रही है। इंसुलिन वो भी कोई काम यूनिट में नहीं 30 से 40 यूनिट तक भी मात्रा जा सकती है। आज कल माता पीता अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं की आखिर कैसे बच्चों को इस दिक्कत से बहार निकलाजा सके।
कोई भी डॉक्टर या एक्सपर्ट्स ये नहीं कहता की आपका बच्चा ठीक हो जाएगा ऐसा इसलिए क्यूंकि हम सभी को पता है की ये एक आजीवन रहने वाली बीमारी है। लेकिन इन्ही एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स के बीच में एक शोधकर्ता हैं डॉ एस कुमार जो ये दावा करते हैं की आपको मधुमेह नहीं है। डॉ एस कोमर यहाँ तक भी कहते हैं की भारत में 90 % लोगों को डायबिटीज नहीं है। एस बात की पुष्टि भी आप कर लीजिए। दरअसल हालिया ही हम डॉ एस के एक मरीज से मिले एक छोटी से बच्चीं जिसकी इंसुलिन और दावा दोनों ही चल रही थी। डॉ एस कुमार से इलाज लेने के बाद आज वो बच्ची पूरी तरह से ठीक है इसे देखने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486