हेल्थ एंड फिटनेस

” डायबिटीज नहीं है सिर्फ शुगर बढ़ी है ” डॉ एस कुमार का दावा दूसरे मुल्कों तक पहुंचा

रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा

सालों से डायबिटीज की दवाइयां ले रहे हैं फिर भी परिणाम नहीं है | इंसुलिन चल रही है और कुछ ऐसा खा भी नहीं सकते जो मन करे क्यूंकि शुगर बढ़ जाएगी | ऐसी तमाम चीजें जो हम एक डायबिटिक पेशेंट के मुँह से सुनते है | भले ही हम भारत में हो एक बीमारियां तो देश विदेश हर जगह है उनकी तो कोई सरहदे नहीं है और सबसे ज्यादा जिस बीमारी का डर मन में बना रहता है वो ये की कही हमें डायबिटीज तो नहीं हो जाएगी क्यूंकि हमारे शरीर में शुगर की मात्रा काफी तेजी से बढ़ती जा रही है | वो इसलिए की अनियमित खाना खा रहे हैं साथ ही तला भुना हुआ भी खा लेते हैं | कुल मिलाकर हमारी जीवनशैली ख़राब हो चुकी हैं |


ये सिर्फ भारत में ही नहीं हैं ये दूसरे देशों का भी हाल हैं क्यूंकि हालिया जो नेशनल खबर की टीम एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर के दिल्ली मुख्यालय पहुंची जहाँ पर हमारी मुलाकात हुई एक नेपाल से आई पेशेंट से जो पिछले 25 सालों से डायबिटीज की दवा ले रहीं थी कई बड़े-बड़े डॉक्टर्स के पास भी जा चुकी थी लेकिन उन्होंने अपना भरोसा एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर पर ही क्यों जताया ये जानना भी जरुरी था |

पूरी वीडियो के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *