हेल्थ एंड फिटनेस

डायाबिटीज में कराऐं ये सभी जांच, नहीं तो लेनी होगी सालों तक इंसुलिन

डायबिटीज में होने वाली 6 जांचों को क्या आप जानते हैं ? शायद नहीं आज तक आपने 3 जांचों के बारे में सुना होगा। जिनके घर में डायबिटिक के मरीज हैं उन्होंव कराया भी होगा। लेकिन ये 3 जाँच अधूरे टेस्ट्स हैं। पूरी जाँच कराने के बाद ही डायबिटीज के बारे में पता चल सकता है। साथ ही तब ही सटीक इलाज भी हो सकता है। इन जांचों के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

Written By: Pragya Jha

मधुमेह के मरीजों की संख्या के साथ साथ देश में डायबिटीज के अस्पताल भी बढ़ते जा रहे हैं। ये आज बहुत बड़ी चिंता की बात बन चुकी है। क्यूंकि मरीजों की बात करें तो 10 करोड़ डायबिटिक मरीज 2023 में निकले हैं और कुछ यही अकड़ा हर साल का है। 2021 में मरीजों की संख्या 74 million बताई गयी और वहीं ये आकंड़ा 2045 तक 124 मिलियन तक पहुँचने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। भारत को आने वाले समय में डायबिटिक कैपिटल भी बताया जा रहा हैं। ऐसे में सबसे पहले ये जानना जरुरी हैं की इसके पीछे वजह क्या हैं ?

तो चलिए इसकी वजह पता करने के लिए हम आपको डॉ एस कुमार द्वारा बताए गए फार्मूला के बारे में बताते हैं। डॉ एस कुमार का कहना हैं की साइंस के मुताबिक डायबिटीज की जानकारी के लिए बाकि 3 जांचों के साथ कुछ अन्य टेस्ट्स भी होते हैं जैसे की HOMA 1R, Beta Cell अन्य। डॉ कुमार के इस फॉर्मूले से कई मरीज डायबिटीज से निजात पा चुके हैं। डॉ एस कुमार के साथ साथ मरीजों की बात भी हम आपको बताते हैं। डॉ कुमार की बात सुनने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।


आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में


डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *