“नहीं करानी होगी डयलिसिस” जानिए कैसे ?
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
आज कल किडनी से जुडी हुई कई बीमारियां लगातार सामने आ रही हैं और ज्यादा तर मरीजों को डॉक्टर्स द्वारा डयलिसिस या ट्रांसप्लांट का सुझाव दे दिया जाता है | लेकिन
1- क्या डयलिसिस को रोका जा सकता है ?
2- क्या आप किडनी की बीमारी से निजात पा सकते हैं
3- क्या आपके क्रिएटिनिन लेवल को संतुलित किया जा सकता है ?
किडनी हमारे शरीर का एक ऐसा भाग है जो पूरे शरीर को शुद्ध रखने में मद्दत करता है अर्थात किडनी हमारे शरीर के ख़राब पदार्थों को बाहर निकालने में मद्दत करता हमारे शरीर में बनने वाले खून को साफ करता है लेकिन आज कल लगातार किडनी की समस्या बढ़ती जा रही है हमारे खानपान और जीवनशैली के चलते |
वर्ष 2018 में किडनी मरीजों की बात करें तो 1,75000 लोग किडनी की बीमारी से ग्रषित थे | लेकिन आखिर इतनी तादात में संख्या क्यों बढ़ती जा रही है इस बात की जानकारी हम खास तौर पर एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर के संस्थापक साइंटिस्ट डॉ एस कुमार से मुलाकात के लिए पहुचें |
साक्षात्कार में पूछे गए प्रमुख्य सवाल
1- अचानक से डायलिसिस मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने का क्या कारण है ?
2- क्या डायबिटीज ही किडनी की दिक्कतों का प्रमुख कारण है ?
3- क्या डायलिसिस बंद हो सकती है ?
4- मरीजों की डाइट और लाइफस्टाइल किसी होनी चाहिए ?
5- बीमारी होने से पहले कौन से प्रिवेंशन लिए जा सकते हैं ?
डायलिसिस होगी बंद मिलेगा किडनी की दिक्कतों से निजात कैसे अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें |
इस पूरे साक्षत्कार से कई महत्वपूर्ण जानकारी निकलर सामने आई है लेकिन ये जानना भी जरुरी है की आखिर जिस साइंटिस्ट डॉ एस कुमार की बात हम सुन रहें है वो कौन है
अब समझ लेते हैं कि साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार के बारे में…डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648