न दवा की जरूरत, न ही इंसुलिन का मोहताज Diabetes पर बड़ा खुलासा | Socking News On Diabetes | Dr. S Kumar |
डायबिटीज पर आए दिन कई रिसर्च सामने आते रहते हैं लेकिन जब ट्रीटमेंट की बात आती है या रिजल्ट की बात आती है तो कोई ठोस इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है। लेकिन कुछ ऐसे शोधकर्ता हैं जो ये कहते हैं कि डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। साथ ही बस डाइट के माध्यम से आप डायबिटीज को खत्म कर सकते हैं। ( Socking News On Diabetes )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
न दवाइयां न इंसुलिन, आखिर कैसे? अगर आप ये टाइटल पढ़कर आए हैं तो शायद आपको ऐसी कई जानकारियां मिलेंगी जो आज तक आपने न सुनी हों, खास तौर पर डायबिटीज से संबंधित। तो डायबिटीज का नाम सुनने के बाद जो चीजें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं वो हैं इंसुलिन और दवाइयां। क्योंकि डाइट का रोल तो होता ही है लेकिन सबसे बड़ा रोल जो दवाइयों और इंसुलिन का है।
क्या कोई ऐसा तरीका है कि डायबिटीज को रिवर्स किया जा सके वो भी बिना दवा के? इसके बारे में जानकारी देते हैं शोधकर्ता डॉ. एस कुमार जो अप्प्रोप्रिएट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक हैं। उनके मुताबिक डायबिटीज में अगर आप पूर्ण जांच करते हैं, सिर्फ तभी आपको डायबिटीज से छुटकारा मिल सकता है।साथ ही आपकी इंसुलिन भी बंद हो सकती है। कई ऐसी डाइट्स जो आपको मन की जाती हैं जैसे आलू, उन्हें खाने के लिए डॉ. कुमार सलाह देते हैं। साथ ही ये भी बताते हैं कि डायबिटिक मरीज को किस तरीके का तेल नहीं खाना चाहिए और किन सावधानियों को बरतना जरूरी हो जाता है।( Socking News On Diabetes )
Video Link :- https://youtu.be/lRPc5AePI_A?si=bvGxKUb0x3oDtFKm
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486