मधुमेह सच में है या नहीं ये कैसे जाने ?
रिपोर्ट: – प्रज्ञा झा, संवाददाता नेशनल खबर
आपको डायबिटीज है या नहीं है ? ये जानने के लिए आपको वो पैमाना भी पता होना चाहिए जिससे ये पता चलता है की किसी भी व्यक्ति को डायबिटीज है या नहीं है। इसमें जो मापदंड मेडिकल फील्ड द्वारा तय किया गया है वो है खाने से पहले सामान्य 100 mg और बढ़ी हुई शर्करा तब कहलाती है जब शुगर लेवल 126 mg से ऊपर हो। वहीं खाना खाने के बाद का पैमाना है सामान्य 140 mg से कम और बढ़ी हुई शर्करा तब हुई जब 200 से ऊपर हो। ये वो पैरामीटर है जो मेडिकल फ़ील्ड्स या डॉक्टर्स ने तय किया है लेकिन क्या सच में सिर्फ यही वो जाँच है जिससे आपको पता चलता है की आपको डायबिटीज है या नहीं, तो इसका उत्तर है नहीं ये अधूरे जाँच हैं। जो डॉक्टर्स करवाते हैं इनके अलावा कुछ और भी टेस्ट्स हैं जो एक डायबिटीज के मरीज को करने जरुरी हैं।जिसके बारे में आपको नीचे दिए हुए लिंक में पता चल जाएगा।
बहरहाल कई मरीज ऐसे हैं जो सालों से दवाइयों और इन्सुलिन पर चल रहे हैं लेकिन इन्सुलिन छूटने की कोई उम्मीद ही नज़र नहीं आ रही है। लेकिन आपकी इन्सुलिन कुछ दिनों में ही छूट सकती है। Diaboplasty Protocol 364 प्लस के तहत कई मरीज डायबिटीज से निजात पा चुके हैं। Diaboplasty Protocol का निजात डॉ एस कुमार द्वारा किया गया है। जिसके तहत उनका कहना है की महज 364 दिन में कई मरीजों में सुधर देखा गया है तो हो सकता है की आप भी वो अगले मरीज हों जो अपन बीमारी से निजात पा सकें। इस Protocol के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए हुए लिंक पर जाएं।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486