यूरो किड्स ,इकोविलेज 1 में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन
Report: National Khabar, नोएडा एक्सटेंशन
रोकिड्स ,इकोविलेज 1 में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। जिसमे यूरो किड्स ,इकोविलेज 1 के सभी अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में श्रीमती सरिता चंद्रा (रीजनल हेड – नॉर्थ रीजन , यूरोकिड) ने सभी उपस्थित अभिभावकों को बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास में बॉडी माइंड एंड सोल पर आधारित पाठ्यक्रम की महत्ता को समझाया और साथ ही छात्र छात्राओं के हॉलिस्टिक डेवलपमेंट पर ज़ोर डाला। ये सभी उपस्थित अविभावको के लिए एक आई ओपनिंग सेशन था।

कार्यक्रम की कनवीनर श्रीमती अर्पिता थी। कार्यक्रम में मोनिका दोहरे,सेंटर हेड तथा संस्थान की सभी शिक्षिकाए मोनिका,अंजली,सुरभि,प्रतीक्षा,अपूर्वा आदि शामिल थे।
