योग, आयुर्वेदा और शोधकर्ता की मधुमेह पर विशेष चर्चा
रिपोर्ट :- प्रज्ञा झा
मधुमेह के मरीज जितनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं उतनी ही तेजी से इसपर गेहेन चर्चा होनी भी जरुरी है। भारत में आयुर्वेद, योग और शोधकर्ता तीनो ही जब मिलकर किसी बीमारी पर चर्चा करेंगे तो कुछ ऐसा निष्कर्ष आएगा जिसे सुन्ना हम सभी के लिए जरुरी है। ये तीनो ही वो तरीके हैं जिसमें दवाइयों की जरुरत नहीं होती। योग स्पेसलिस्ट प्रगति, आयुर्वेदा स्पेसलिस्ट डॉ भाग्यश्री और जाने माने शोधकर्ता डॉ एस कुमार तीनो ही डायबिटीज को लेकर गेहेन चर्चा का हिस्सा बने और तीनो ने ही डायबिटीज को लेकर कई चीजें भी बताई की आखिर कौन सा योग आसान डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छा हो सकता है। आयुर्वेदा में किस तरह से बिना दावा खाए ही आप ठीक हो सकते हैं। साथ ही शोधकर्ता डॉ एस कुमार ने कहा की सिर्फ डाइट के माध्यम से ही। वो एक ऐसे मरीज जिसे लगता है की वो डायबिटिक है उसे ठीक किया जा सकता है।
मधुमेह एक फैलती हुई बीमारी के तौर पर उभर रहा है और इससे निजात पाना काफी जरुरी होता जा रहा है। लोगों को ये भरम है की वो इससे कभी नहीं निकल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है क्यूंकि वो बिना किसी तरह की दावा लिए हुए भी ठीक हो सकते हैं साथ ही न सिर्फ डायबिटीज बल्कि जिन आसनों के बार में योग एक्सपर्ट प्रगति ने जिक्र किया उन्हें करके अन्य गंभीर बिमारियों से भी निजात पा सकता हैं।
इस चर्चा का सबसे बड़ा हिस्सा ये रहा की आपको जानकारी मिलेगी डायबिटीज से जुड़े हुए कई मिथ्स के बारे में, अधिक जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 937216648