श्रीकृष्ण सुदामा गौरक्षाधाम नोएडा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम !
Written By : News Desk { National Khabar }
आज नोएडा के सैक्टर 27 स्थित कैलाष अस्पताल में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज का स्वागत किया गया।
अवसर पर माननीय सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार डा. महेष शर्मा जी ने महाराज जी को पुष्प गुच्छ एवं शाल पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस मोके पर नोएडा की कई प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे जिनमें कामधेनू ट्रस्ट के संचालक डा. नरेश शर्मा, श्रीजी गौसदन, ब्राह्मण बम्हास्त्र, फोनरवा, श्री सनातन धर्म मंदिर शामिल रहें। इन सभी ने पुष्प गुच्छ देकर महाराज जी का आशीर्वाद प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में टी एन चौरसिया, सुषील भारद्वाज, एन.के. अग्रवाल, महेश बाबू गुप्ता, प्रताप मेहता, संजय बाली, योगेंद्र शर्मा, त्रिलोक शर्मा, डी डी तिवारी, एलसी शर्मा, राधा चरण शर्मा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, राजीव गोयल, सेवानंद शर्मा, समेत कई संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित थे।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्रीकृष्ण सुदामा गौरक्षधाम सैक्टर 146 नोएडा में महंत राममंगल दास जी द्वारा आयोजित विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर स्वामी जी ने विश्व पर्यावरण की सुरक्षा एवं गौमाता के संरक्षण के लिए सवा लाख पौधारोपण के लक्ष्य की घोषणा की।
सांसद डा. महेश शर्मा जी और दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी ने इस नेक कार्य में अपना समर्थन व्यक्त किया। स्वामी जी ने कहा कि जिस प्रकार रक्षाबंधन के पर्व पर भाई.बहन रक्षा का संकल्प लेते हैंए वैसे ही हम सभी पेड़ों की रक्षा के लिए भी संकल्प लें और उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करें। परमार्थ निकेतन की ट्री ट्रस्टी सदस्य ममता मग्गू एवं कई प्रमुख भक्त भी उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वामी जी और सभी उपस्थित लोगों ने कोलकाता की महिला डाण् मौमिता देबनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके नाम पर रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।