आज पूरे देश ने 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्शोउल्लास के साथ मना रहा है।
इस पावन अवसर पर हम सभी स्वतंत्रता के अमर सेनानियों की कुर्बानियों और देशभक्ति को नमन करते हैं और उनको श्रद्वा सुमन अर्पित करते है और 2047 तक एक नये विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेते हैं।
Written By : Sanjay Bali
गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में ध्वजारोहण किया और स्थानीय नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
सांसद डा. शर्मा ने सर्वप्रथम नोएडा सेक्टर 63 स्थित बहलोलपुर में आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित षहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और तिरंगे के महत्व पर प्रकाश डाला और तिरंगा यात्रा का षुभारम्भ किया, और आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर-76 में ध्वजारोहण किया, जहां उन्होंने सोसाईटी के निवासियों और बच्चों एवं माता बहनों को आज के दिवस की बधाई दी और कहा कि हमसभी मिलकर अपने क्षेत्र एवं देष का विकास करेंगें।
राजकीय बालिका इण्टर कालेज, होशियारपुर, से0 51 नोएडा में ध्वजारोहण के मौके पर डा. महेश शर्मा, मा सासंद गौतम बुद्ध नगर, चेयरमैन, हाउसिंग कमेटी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं उपस्थित रहे और अपने ओजपूर्ण विचारो से छात्राओं में देश-भक्ति की भावना को प्रेरित किया।
मा० सासंद, जी के द्वारा राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में उपविजेता रही कालेज की छात्राओं को सम्मानित किया गया और भारत की बेटियों ने हमारे देष एवं क्षेत्र का गौरव बढाया है। कार्यक्रम में श्रीमती दीपा भाटी, प्रधानाचार्या जी ने सांसद जी का पुश्प गुच्छ देकर स्वागत किया मंच संचालिका श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती हेमा राय व श्रीमती शिविका वर्मा उपस्थित रही। सेक्टर-15ए क्लब नोएडा में ध्वजारोहण किया, जहां उन्होंने स्थानीय क्लब सदस्यों और नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की एकता और अखंडता की भावना को मजबूत करने की अपील की और साथ ही उपस्थित बच्चों को उपहार वितरित किए।
नव उर्जा युवा संस्था, नोएडा द्वारा आयाजित एक विषाल तिरंगा यात्रा का आयोजन रहा जिसका नौएडा में एक इतिहास रचा गया जिसमें तिरंगे की लम्बाई 2100 फीट थी।
जिसमें संस्था एवं षहर के हजारों नागरिकों ने हिस्सा लिया और विषाल यात्रा की षोभा बढाई जिसको संचालित श्री पुश्कर षर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया। इस आयोजन के लिए संस्था के सभी सहयोगियों की प्रषंसा की और बधाई दी।
नोएडा सैक्टर-27 क्लब में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयेाजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद जी उपस्थ्ति रहें।
इस कार्यक्रम में देष भक्तिों गीतों से सभी का मन मोह लिया। और वहां पर उपस्थ्ति छात्र एवं छात्राओं को षिक्षा के क्षेत्र में खेल कूद के सर्वोत्तम प्रदर्षन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित 78वें स्वतंत्रा दिवस के मौके पर सैक्टर 51 नोएडा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें षहर के सभी व्यापारी एवं उद्योग बंधू उपस्थित हुए।
यह एक विषाल आयोजन की अध्यक्षता श्री सुनील गुप्ता जी ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का पुश्पगुच्छ देकर अभिनन्दन व स्वागत किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डा. महेष षर्मा एवं नौएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी रहें। इस मौके पर अपने सम्बोधन में कहा कि सभी व्यापारी इस देष को मजबूत करने के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें और मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा व्यापारियों के हितों के लिए कार्य किए जा रहे है उससे देष का व्यापार एवं व्यापारी को मजबूती मिल रही है और देष तेजी से अग्रसर हो रहा है।
इस मौके पर संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि, चंदगीराम यादव, मनोज उपाध्याय, रोहित ठाकुर, हरिकिषोर, राजबीर सिंह, अध्यक्ष, श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष , राजेष कुमार सचिव सैक्टर 15ए, पुश्कर षर्मा, सत्यवान खिलार, दीपक चैघरी, नरेन्द्र सिंह नेगी, सीमा रावत, साधना षर्मा, कृति राजपूत, राजीव गर्ग, मदनलाल षर्मा, एसके वर्मा, जनक सचदेवा, सुनील गुप्ता, डा.वी.के. गुप्ता, सुधीर पोरवाल, अमित गुप्ता, सतीष पाल, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, योगेन्द्र षर्मा, रविकांत मिश्रा, डा. डी.के. गुप्ता, डी पी गोयल, सत्यनारायण गोयल, नरेष बंसल, पी एस जैन, एन पी सिंह उपस्थित रहें।