Thursday, April 25, 2024
National

आतंकी बनने की वजहें खंगालेगी फिल्म 72 हूरें

रिपोर्ट: नेशनल खबर

द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों की सफलता से कई फिल्मकारों को समाज से जुड़े कटु लेकिन वास्तविक विषयों को दिखाने के लिए प्रोत्साहन मिला है। इसी क्रम में दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरण सिंह चौहान ने फिल्म 72 हूरें बनाई है।


रविवार को टीजर के साथ फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया। सर्वविदित है कि आतंकी संगठन आतंकियों को प्रशिक्षण देते समय यह यकीन दिलाते हैं कि उनके मिशन में शहीद होने पर जन्नत में 72 कुंवारी लड़कियां (हूरें) उनकी सेवा में हाजिर रहेंगी।


इन सपनों के बहकावे में आकर आतंकी अमानवीय घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिल्म 72 हूरें इसी विषय पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर अहम भूमिकाओं में हैं। निर्देशक संजय का कहना है, ‘आम लोगों के दिमाग में धीरे-धीरे भरा जा रहा यह दिमागी जहर उन्हें आतंकवादी बना रहा है।


यह आत्मघाती हमलावर भी हमारी तरह साधारण परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, जो आतंकी आकाओं द्वारा दिखाए गलत रास्ते और ब्रेनवाशिंग की बलि चढ़ जाते हैं। 72 हूरों की खुशफहमी के चलते वो बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ते हैं।
आतंकवाद की जड़ों को खोजना और उसे समूल रूप से नष्ट करना अब बेहद आवश्यक हो गया है।’ यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *