Saturday, April 20, 2024
National

एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर फैक्ट्री तैयार,6 फरवरी को राष्ट्र को सौंपेंगे पीएम मोदी

रिपोर्ट: नेशनल ख़बर


एशिया की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर का फैक्ट्री तैयार हो गई है। 6 फरवरी की तारीख को पीएम मोदी कर्नाटक के तुमकुरु में HAL की हेलिकॉप्टर की फैक्ट्री देश को सौपेंगे।

यह कारखाना ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर का है, जो हेलीकॉप्टर बनाने की क्षमता और इको-प्रणाली को बढ़ाने का काम करेगा। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यहां अगले 20 वर्ष में 4 लाख करोड़ के कारोबार के साथ 1हजार से अधिक हेलिकॉप्टर बनेंगे।

615 एकड़ में बनी इस फैक्ट्री शुरुआत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर यानी LUH का उत्पादन करेगी। LUH स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3-टन वर्ग का सिंगल इंजन वाला हेलिकॉप्टर होता है।

शुरुआत में इस फैक्ट्री में प्रत्येक वर्ष करीब 30 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे। फिर हर वर्ष इसकी क्षमता को 60 से 90 हेलिकॉप्टर की दर से बढ़ाने की बात की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि LUH का उड़ान परीक्षण भी संपन्न हो चुका है।

इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि कर्नाटक के 6000 लोगों को इससे रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *