Friday, March 29, 2024
National

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र पर घिरी कांग्रेस, बोली बीजेपी- कर्नाटक की जनता सिखा देगी सबक

नेशनल खबर डेस्क रिपोर्ट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का घोषणापत्र अब उस पर भारी पड़ रहा है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल जैसे हिन्दू संगठनों को बैन करने की बात कही है।

इसे लेकर कांग्रेस अब बीजेपी के निशाने पर है।


बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का रुख तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित है।बीजेपी ने कांग्रेस पर ये भी आरोप लगाया है कि उसने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल के खिलाफ सख्त कार्रवाई का हवाला देकर भगवान हनुमान का अपमान किया है।


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए त्रिवेदी ने पूछा कि क्या कोई राज्य सरकार किसी संगठन पर प्रतिबंध लगा सकती है। उन्होंने स्मरण किया कि केंद्र की कांग्रेस सरकार ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद 1992 में आरएसएस के साथ ही बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसे कुछ ही महीनों के अंदर हटाना पड़ा था।


क्योंकि सरकार इस मामले पर फैसला सुनाने वाले न्यायाधिकरण के समक्ष कोई सबूत पेश नहीं कर पाई थी।


बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *