किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का हक़ किसी को भी नहीं है, स्वाति मालीवाल मामले पर अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान
स्वाति मालीवाल मामले ने पुलिस को तो सक्रिय कर ही दिया है साथ ही तमाम पार्टियों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया इस मामले पर लगातार आ रही है। हालिया ही कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी इस पर आप की खिचाई की है।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
स्वाति मालीवाल केस में नए पेच रोजाना ही खुल रहे हैं। कभी कोई फुटेज सामने आ रही है तो कभी कुछ वीडियो सामने आ रही है। पुलिस अपनी जाँच पड़ताल में लगी हुई है। लेकिन जहाँ एक तरफ पुलिस जाँच कर रही है तो दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल पर आरोप है की वो पिछले कई महीनो से बीजेपी के संपर्क में है। इस पर बीजेपी की प्रतिक्रिया है की ऐसा नहीं है। स्वाति मालीवाल का बीजेपी के साथ कोई संपर्क नहीं है। एक तो बात हुई की स्वाति मालीवाल पर आरोप क्या है ?
लेकिन इसके अलावा जहाँ आरोप लग रहे हैं तो वहीँ कुछ नेता स्वाति मालीवाल केस को लेकर आप की खिचाई कर रही है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है की किसी भी व्यक्ति को ये हक़ नहीं है की वो किसी महिला के साथ बदसुलूकी करे। चाहे वो महिला कोई MP, MLA है या कोई और हो। साथ ही कोई भी व्यक्ति वो MP है, MLA है या कोई और उसे हक़ नहीं है की किसी महिला से अभदरता कर सके। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ एक्शन जरूर होना चाहिए। उसे गिरफ्तार कर महिला को इंसाफ दिलाना जरुरी है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी पहले भी इस चीज का जिक्र कर चुकी हैं की किसी महिला के साथ कोई भी दुर्व्यवहार होगा तो हम उसके साथ खड़े रहेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें की आप और कांग्रेस दोनों ही INDIA गठबंधन में साझेदारी में हैं। इन दोनों के बीच दिल्ली , गुजरात,और हरियाणा में सीट शेयरिंग का संजोता हुआ है। लेकिन इस घटना से इस साझेदारी में खटास आने की सम्भावना प्रबल है।