देश

90 फीसद लोग ले रहे अधूरी जाँच के कारन डायबिटीज की दवा: साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार

रिपोर्ट: प्रज्ञा झा, संवाददाता, नेशनल खबर

Diaboplasty Protocol 369 plus एक ऐसे प्रोटोकॉल जिसे Appropriate Diet Therapy द्वारा निजात किया गया है। इस प्रोटोकॉल में जानकारी दी गयी है की आखिर कैसे और कब तक आपको हर तरह की बीमारी से निजात दिलाया जा सकता है। Diaboplasty यानि मधुमेह और ह्रदय दोनों में होने वाली बिमारियों से निजात दिलाया जा सकता है यहाँ 369 का मतलब है एक साल 4 दिन । डॉ एस कुमार द्वारा ये दावा किया जाता है की अगर आप 1 साल तक उनके साथ जुड़े रहेंगे तो आपकी बीमारी शायद जड़ से खत्म हो जाए। अधिकतर देखा ये जाता है की लोगों को जल्दी ठीक और स्वस्थ होने की होड़ रहती है लेकिन वो धैर्य रख पाने में कामयाब नहीं होते हैं। इसी जल्दबाजी के चक्कर में वो लगातार डॉक्टर्स बदलते हैं और जब ठीक नहीं हो पते तो डॉक्टर्स को गलत कहा जाता है। डॉ एस कुमार ना सिर्फ एक डॉक्टर हैं बल्कि एक शोधकर्ता भी हैं जिन्हे मधुमेह का इलाज करते हुए 15 सालों से ज्यादा का समय हो रहा है। उनके मुताबिक आज तक उन्होंने एक भी ऐसा मरीज नहीं देखा जो सच में मधुमेह से ग्रसित हो।

डॉ एस कुमार ये भी कहते हैं की इस प्रोटोकॉल के तहत वो इस बात पर अधिक ध्यान देते हैं की किस मरीज ने सभी टेस्ट्स नहीं कराए। मधुमेह में अधिकतर लोग सभी जांचों के बारे में नहीं जानते। ज्यादातर एक्सपर्ट्स या डॉक्टर्स सिर्फ 3 तरह के टेस्ट्स करवाते हैं लेकिन डॉ एस कुमार 6 अठारह के टेस्ट्स करवाते हैं। अधिकतर लोगों को इन सभी टेस्ट्स के बारे में जानकारी तक नहीं है। डॉ एस कुमार ने कुछ कसौटी भी बताएं हैं की अगर आप इस कसौटी पर खेरे उतारते हैं तभी आपको डायबिटीज हो सकती हैं।
आगे की पूरी जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर जाएं।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *