चुनाव जीतने के बाद “पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना” के तहत AAP सरकार देगी 18000 रूपए, Arvind Kejriwal News, Delhi Election,
चुनावी माहौल के बीच दिल्ली सरकार रोज नई घोषणाएँ करती नज़र आती है। कभी महिला सम्मान योजना, कभी संजीवनी योजना, तो कभी पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना।(Arvind Kejriwal News)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
पुजारियों और ग्रंथियों को मिलेंगे 18000 रूपए।
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर चल रहे घमासान के बीच आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने एक और घोषणा की है “पुजारी और ग्रंथि सम्मान योजना”। इस योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद हर महीने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को हर महीने 18000 रूपए देने का एलान किया गया है। केजरीवाल ने इस योजना की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी साझा की है।
कभी किसी ने इन पर ध्यान नहीं दिया
केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुजारी और ग्रंथि समाज में बड़ा योगदान देते हैं। लेकिन कभी समाज ने या किसी पार्टी ने इन पर ध्यान नहीं दिया। “आप” संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ये सम्मान पुजारी और ग्रंथियों के योगदान को एक सम्मान के तौर पर ले गई है। केजरीवाल ने आगे कहा कि ये देश में पहली बार हो रहा है। जैसे हमने स्कूल अच्छे किए, अस्पताल अच्छे किए, महिलाओं के लिए बस अच्छे किया। आशा है कि कांग्रेस और बीजेपी भी इससे सीख लेगी। केजरीवाल ने आगे कहा कि इस योजना का रजिस्ट्रेशन कल (31 दिसंबर) से शुरू होगा। योजना के पहले रजिस्ट्रेशन के लिए केजरीवाल (CP) के हनुमान मंदिर जाएंगे। उसके बाद सभी कार्यकर्ता आगे रजिस्ट्रेशन कराने के मंदिरों तक पहुंचेंगे।
BJP पर किया जुबानी हमला
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर भी जुबानी हमला किया। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए। रजिस्ट्रेशन हुआ और रजिस्ट्रेशन आज भी हो रहा है, तो इस तरीके से पुजारी और ग्रंथि योजना को रोकने की कोशिश न की जाए। नहीं तो बहुत पाप लगेगा। केजरीवाल ने आगे कहा कि उन्होंने जिस तरीके के कर्म कर रखे हैं, उन्हें पाप तो लगेगा ही, लेकिन इससे और पाप लगेगा।
पैसों का इंतजाम कैसे होगा?
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब सम्मान राशि की पर सवाल पूछा गया तो केजरीवाल ने कहा कि उस बात की चिंता मत कीजिए, पैसों का इंतजाम हो जाएगा। सम्मान राशि को लेकर उठ रहे सवालों पर BJP नेता नितिन त्यागी का कहना है कि ये सम्मान राशि कैसे देंगे। जब ये बैंक अकाउंट ही नहीं ले रहे हैं, तो पैसे ट्रांसफर कैसे होंगे?