कोलेस्ट्रॉल नहीं कैल्शियम है Heart Blockage का कारण
हार्ट ब्लॉकेज का असली कारण अक्सर कोलेस्ट्रॉल को माना जाता है। इसके चलते लोग अब नो ऑइल के कांसेप्ट पर उतारते जा रहे हैं। इसके अलावा लेस ऑइल का कांसेप्ट भी चल रहा है। पर क्या कोलेस्ट्रॉल ही है Heart blockage का कारण ?
हार्ट ब्लॉकेज के लिए कौन दोषी कोलेस्ट्रॉल या कैल्शियम ? अक्सर लोग कोलेस्ट्रॉल को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं। चाहे चोलेट्रॉल किसी भी फॉर्म में क्यों न हो बटर, घी, तेल, आदि। इसके कई बेनिफिट्स हैं आपके हेल्थ को अच्छा रखता है और आपके खाने को पौष्टिक बनाता है। लेकिन कोलेस्ट्रॉल के डर से लोगों ने तेल खाना ही छोड़ दिया। लोगों को डर है की कहीं हार्ट में ब्लॉकेज न हो जाए। लेकिन शोधकर्ता डॉ एस कुमार का कहना है की कोलेस्ट्रॉल नहीं कैल्शियम हार्ट ब्लॉकेज का कारण होता है। जितनी हमारी उम्र बढ़ती जाती है उतना ही ब्लॉकेज भी बढ़ता है। ब्लॉकेज से डरने की जरुरत नहीं है।
लोगों को स्टेंट डलवाने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि एक स्टेंट डलवाने के बाद भी आपको ये सुनिश्चित नहीं होता की दूसरा स्टेंट डलेगा या नहीं डलेगा। वैसे भी हार्ट के मरीजों को कई तरीके की सावधानियों को बरतना जरुरी हो जाता है। कैल्शियम के प्लॉग जो नर्वस में पाया जाता है इसके कारण ही आपको हार्ट ब्लॉकेज की दिक्कत हो सकती है। लेकिन कैल्शियम को तो अच्छा माना जाता है तो कैसे कैल्शियम एक कारण है हार्ट ब्लॉकेज का जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
Also Read: Diabetes में होने वाले जांचों को लेकर ये बोले पूर्व स्वास्थ्य सेक्रेटरी
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486.