Diabetes : लाखों खर्च करने पर अब जाकर मिला इस मरीज को Diabetes का इलाज!
Diabetes का इलाज आज तक खोजा नहीं जा सका है। क्योंकि यह Symptoms पर आधारित दिक्कत है, लेकिन इस डायबिटिक टाइप 1 के मरीज से जानकारी लेने के बाद आप आपको पता चलेगा कि क्या Diabetes को खत्म किया जा सकता है या नहीं?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
क्या Diabetes पर रोक लग सकती है? या क्या इसे रिवर्स किया जा सकता है? इसका जवाब आपको इस प्रोग्राम में मरीज की बात सुनने के बाद मिल जाएगा।
Diabetes Type 1 जो अपने आप में बहुत गंभीर दिक्कत है। इंसुलिन के न बनने या उपयोग में न आने के कारण ही Diabetes की समस्या सामने आती है। लेकिन इलाज आज तक सामने नहीं आ पाया है। एक मरीज जो Diabetes Type 1 से ग्रसित है, जिनके पिता इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर चुके थे। लेकिन परिणाम कुछ नहीं था।
Diabetes का सालों तक इलाज कराने के बाद और लाखों खर्च करने के बाद भी Diabetes में कोई फर्क नहीं पड़ा।
लेकिन महज कुछ दिनों के इलाज के बाद डायबिटिक मरीज में काफी अधिक फर्क नज़र आया है। इलाज के लिए मरीज के पिता स्टेम रूट्स तक को ढूंढने के लिए अग्रसर थे। तब वो पहुंचे एप्रोप्रियेट डाइट थेरपी सेंटर। पर जब वो एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर पहुंचे, तब उनकी स्थिति कैसे बदली, जानिए मरीज का क्या कहना है।
इलाज के बारे में और अप्रोप्रिएट के संस्थापक और फाउंडर साइंटिस्ट डॉ. एस कुमार ने क्या कहा मरीज को लेकर, इसके बारे में जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं ।
डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । Diabetes की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में Diabetes पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486