Diabetes का सटीक इलाज, जाँच या डाइट किसमें करें क्या बदलाव
डायबिटीज का सटीक इलाज हो या न हो, लेकिन एक रिसर्च जो बताती है कि पूर्ण जाँच अगर आप कराते हैं, तो आपको डायबिटीज से निजात मिल सकती है। आखिर कैसे ये जानते हैं
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Diabetes का सटीक इलाज जानिए क्या है? कुछ टेस्ट्स जो एक डायबिटीज के मरीज को कराना उतना ही ज़रूरी है जितना इंसुलिन लेना ज़रूरी है या दवाइयाँ लेना ज़रूरी है। ये टेस्ट्स Fasting serum insulin, HBA1C, C-Peptide, Beta Cells functions, Post meal Sugar, HOMA-IR, Fasting blood sugar जैसे सभी टेस्ट्स करवाए जाने चाहिए। इन टेस्ट्स को करवाने से आपको ये पता चलता है कि आपको डायबिटीज है या नहीं। डायबिटीज आज देश भर में महामारी की तरह पैर पसार रहा है। इलाज न होने की वजह से मरीजों में डायबिटीज का डर बना रहता है। लेकिन पूर्ण जाँच कराना महत्वपूर्ण है क्योंकि यही एक तरीका है जिससे आप डायबिटीज का सही इलाज करा सकते हैं। महज इलाज नहीं, सही डाइट और सही लाइफस्टाइल होने से ही आप डायबिटीज पर कंट्रोल पा सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
इसे भी पढ़े: बढ़ी हुई शुगर का मतलब नहीं है आपको Diabetes: Dr. S. Kumar
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486