डायबिटीज का भंडा फोड़! नई रिसर्च में पता चली ये बड़ी बात
डायबिटीज में होने वाले जांचों को लेकर बड़ा शोध हुआ है जिसमें 6 जांचों का जिक्र किया गया है। इस शोध में दूध, फल और तेल को लेकर बड़े दावे किए गए हैं। जानते हैं कि वो दावे क्या हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज से निजात पाना संभव हो सकता है। ऐसा एक स्टडी के बाद कहा जा रहा है जहाँ शोध के दौरान पता चला कि जो टेस्ट्स आप करवा रहे हैं, उनमें कुछ और टेस्ट्स अगर आप ऐड करते हैं, तो आप डायबिटीज को रिवर्स कर सकते हैं। fasting serum insulin, HBA1C, C-Peptide, Beta Cells, Post meal Sugar, HOMA-IR, Beta Cell function, ये हैं पूर्ण जांच जो किसी भी डायबिटिक मरीज को कराना चाहिए। इन टेस्ट्स से जानकारी प्राप्त होती है कि आपको सच में डायबिटीज है या नहीं। साथ ही डाइट का भी एक फैक्टर होता है जो मरीजों को ध्यान में रखना चाहिए। क्या खाएं, क्या न खाएं, ये सभी चीजें पता रहना जरूरी है। दूध, फल, तेल इन सभी चीजों का अधिक ध्यान मरीजों को सबसे ज्यादा रखना चाहिए। ये ट्रीटमेंट है डॉ. एस. कुमार का, जिसके मुताबिक दूध तो किसी भी आम इंसान को पीना ही नहीं चाहिए और न ही बच्चों को दिया जाना चाहिए। दूध आम लोगों के लिए नहीं बना हुआ है। इससे अनेकों तरीके की बीमारी हो सकती है। साथ ही बात करें फलों की, तो इसमें फ्रुक्टोज होता है, जो एक तरीके का शुगर ही है, जो ब्लड शुगर के बढ़ने का एक कारण भी होता है। दूसरा, तेल एक सही तेल वो है जिसमें से धुआँ नहीं आता है, जो आपके सेल्स को बंद न करता हो और शुगर को शरीर में अब्ज़ॉर्ब करने में मदद करता हो। पूरा साक्षात्कार देखिए और समझिए कि आखिर बढ़ी हुई शुगर को डायबिटीज क्यों न कहें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
इसे भी पढ़े: Natural Diabetes Treatment: Diabetes को Naturally करें Control, बिना Insulin
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486