डायबिटीज के इलाज लेने से पहले ये रिपोर्ट जरूर पढ़ें, Reports On Diabetes, Diabetes News, Health News, Diabetes Reports
डायबिटीज क्या उतना ही खतरनाक है जितना आपने आज तक इसे समझा हुआ है? शायद नहीं, डायबिटीज को जितना खतरनाक आप समझ रहे हैं, वो उतनी गंभीर दिक्कत बिलकुल नहीं है। लेकिन क्या इसे कंट्रोल किया जा सकता है?(Diabetes Reports )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज का पूर्ण इलाज अभी तक तो संभव नहीं हो पाया है क्योंकि ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है जिसे दवाइयों या सर्जरी से कंट्रोल किया जा सकता हो। ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसे महज खान-पान और जीवनशैली को सुधारने से ठीक किया जा सकता है। डायबिटीज को खतरनाक समझा जाता है लेकिन ये कोई खतरनाक समस्या नहीं है। डॉक्टर्स भी ये दावा करते हैं कि इसे रिवर्स किया जा सकता है। लेकिन सिर्फ तभी जब आप अपनी डाइट को सही रखेंगे। लेकिन क्या डाइट के अलावा भी कोई चीज है जिसे मरीज फॉलो नहीं कर रहे है ? तो वो है पूर्ण जांच, पूर्ण जांच जो 90% मरीज नहीं करवा रहे हैं, ऐसा दावा एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के चेयरमैन डॉ. एस कुमार का है। पूर्ण जांच वो नहीं है जो आज तक आप करवाते आए हैं, बल्कि पूर्ण जांच तो वो हैं जो आज तक शायद ही कुछ मरीज करवा रहे हैं। आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं कि पूर्ण जांच जो 6 तरीके की हैं। जिसके बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/IQh_PVYnpXA?si=WvYHjOYUSfxCVX17
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486