डायबिटीज में होने वाले जाँच हैं अधूरे, पूरे जाँच कराने हैं जरुरी
डायबिटीज में होने वाले जांचों की जानकारी आम लोगों को नहीं होती है। लेकिन डायबिटिक मरीज को तो जानकारी जरूर होती है। क्योंकि वो लगातार जांच करते हैं और दवाइयों का सेवन करते रहते हैं। लेकिन ये जाँच अधूरी हैं ये कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है।
डायबिटीज जड़ से होगी खत्म महज पूर्णजांच करने जरुरी हैं। पूर्ण जाँच जो शया आज तक आप नहीं करा रहे थे। पोस्ट मील और फास्टिंग के अलावा भी कई टेस्ट्स होते हैं जो किसी भी मरीज को कराने जरुरी हैं। जिससे ये जानकारी मिलती है की आपको डायबिटीज है या नहीं है। ये जाँच C -Peptide, Beta Cells, Function Post Meal, Fasting, HBA1C आदि हैं। इसके अलावा जो जांचे आप करा रहे हैं वो अधूरे जाँच है। ऐसा कहना है डॉ एस कुमार। उनका कहना है की ये जाँच कोई भी मरीज न करवाते हैं और नहीं कोई डॉक्टर ये बताता है की इन जांचों को भी करना होगा। इसके पीछे क्या वजह है इसके बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इतना जरूर है की अगर आप इन जांचों को पढ़ेंगे तो आपको जानकारी मिलेगी की डायबिटीज में होने वाले जाँच डायबिटिक मरीजों के लिए कितने जरुरी हैं। अगर आप भी इन जांचों के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Also Read: इन चीजों को खाने से हो सकती है डायबिटीज
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486