हेल्थ एंड फिटनेस

शुगर कितनी भी बढ़ी हो उसे Diabetes नहीं कहेंगे, Types, Symptoms and Treatment

अभी तक आपने बढ़ी हुई शुगर को ही डायबिटीज समझा होगा। लेकिन शोधकर्ता डॉ. एस कुमार और उनकी टीम का कहना है कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है, साथ ही बढ़ी हुई शुगर को डायबिटीज का दर्जा नहीं दिया जा सकता है।

डायबिटीज क्या है? (What is Diabetes?)

डायबिटीज जिसे हम कोई गंभीर बीमारी के नाम से जानते हैं या ये कह लीजिए कि आज ये एक गंभीर बीमारी का रूप ले चुका है। लेकिन सबसे पहले हमें ये समझना जरूरी है कि ये कोई बीमारी नहीं है, ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जो आपके खान-पान में हुई गड़बड़ी के कारण हो सकता है। अधिक मीठा, अधिक तला, अधिक चिकना खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, साथ ही आपको डायबिटीज का शिकार भी बना सकता है। डायबिटीज होने के बाद आपको कई और दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है, जैसे कि किडनी की समस्या और आँखों की समस्या आदि।
डायबिटीज के तरीके डायबिटीज दो प्रकार के होते हैं:

  • Diabetes Type 1
  • Diabetes Type 2

डायबिटीज टाइप 1: डायबिटीज टाइप 1 क्यों होता है, इसका अभी तक तो कोई पता नहीं है, लेकिन इतना अभी तक जरूर पता है कि ये जेनेटिकली होने वाली दिक्कत है, जो किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है। यदि डायबिटीज की फैमिली हिस्ट्री रही है, तो आगे की जनरेशन में भी डायबिटीज की संभावना बनी रहती है।

Diabetes Type 2: डायबिटीज टाइप 2 की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब पैंक्रियास इंसुलिन नहीं बना रही हो या बनी हुई इंसुलिन का उपयोग कोशिकाओं द्वारा नहीं हो पा रहा है।
Symptoms of Diabetes

डायबिटीज का यूँ तो लोगों को जल्दी शक नहीं होता क्योंकि ये वही सिम्पटम्स हैं जोअमूमन आम तौर पर सभी को दिखते हैं, लेकिन ये अधिक हों तो ध्यान देना बहुत जरूरी है।

  • अधिक पेशाब आना
  • ज्यादा प्यास लगना
  • आम से ज्यादा भूख लगना
  • हमेशा थका महसूस करना
  • घाव या चोट का देरी से भरना

Treatment

डायबिटीज का आज तक कोई ठोस ट्रीटमेंट यूँ तो खोजा नहीं जा सका है। लेकिन इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है महज दवाइयों और इंसुलिन से। लेकिन शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का कहना है कि डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है। बिना किसी दवा और बिना किसी इंसुलिन के आपकी डायबिटीज पर रोक लगाया जा सकता है। आखिर कैसे, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Also Read: Varicose Veins Treatment: ये कैप्सूल दिला सकता है आपको छुटकारा

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में

डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *