Big Boss:- क्या वाकई बायस्ड है ? फेवरेट कंटेस्टेंट को फेवर करते है Salman Khan-प्रोडूसर दीपक धर ने बताया पूरा सच

Report by : Sakshi Singh, National Khabar

Big Boss:- सलमान खान पर लगे पक्षपात और स्क्रिप्टेड होने के आरोपों पर बिग बॉस 19 के प्रोडूसर का बड़ा बयान,बोले-शो को फेयर और बैलेंस्ड रखने में सलमान की भूमिका सबसे अहम

टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हर सीजन की तरह इस बार भी शो पर बायस्ड होने और स्क्रिप्टेड होने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठाया जा रहा हैं कि क्या शो के होस्ट सलमान खान अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को फेवर करते हैं। क्या वाकई बिग बॉस 19 के प्रोडूसर दीपक धर ने चुप्पी तोड़ी हैं और इन सभी दावों को सिरे से ख़ारिज किया हैं।

Big Boss पर क्यों लगते हैं बायस्ड होने के आरोप ?

बिग बॉस ऐसा शो है,जहां हर कंटेस्टेंट की छोटी-छोटी हरकतें भी दर्शकों की नज़र में होती हैं। वीकेंड का वार,सलमान खान की क्लास,नॉमिनेशन ,एविक्शन और टास्क-हर चीज़ पर दर्शक बारीकी से नज़र रखते हैं। जब किसी कंटेस्टेंट को बार-बार डांट पड़ती है और किसी को हल्की फटकार या सपोर्ट मिलता दिखता है,तो दर्शकों को लगता है कि पक्षपात कर रहा है।

सोशल मीडिया पर अक्सर यह ट्रेंड करता रहा है कि सलमान खान किसी खास कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हैं,उसके गलत होने पर भी सख्त नहीं दिखाते,जबकि दूसरों को जमकर सुनाते हैं। यही वजह हैं कि हर सीजन के साथ “बिग बॉस बायस्ड है” और “शो स्क्रिप्टेड है” जैसे आरोप फिर से चर्चा में आ जाते हैं।

Big Boss में सलमान खान पर लगते रहे हैं आरोप

सलमान खान सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं और उनकी होस्टिंग ही शो की सबसे बड़ी यूएसपी मानी जाती हैं। लेकिन इसी शो के साथ उन पर यह आरोप भी लगते रहे हैं कि वे शो में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के पक्ष में खड़े नज़र आते हैं। कई बार वीकेंड के वार में सलमान का सख्त या नरम रवैया देखकर दर्शक यह मान लेते हैं कि होस्ट निजी पसंद-नापसंद के आधार पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कुछ पूर्व कंटेस्टेंट भी इंटरव्यू में यह संकेत दे चुके हैं कि शो में सब कुछ उतना रियल नहीं होता,जितना दिखाया जाता हैं। हालांकि,इन दावों को कभी आधारिक पुष्टि नहीं मिली।

Big Boss में प्रोडूसर दीपक धर ने तोड़ी चुप्पी

अब इन सभी आरोपों पर बिग बॉस 19 के प्रोडूसर दीपक धर ने खुलकर बात की हैं। उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान पर लगे पक्षपात और शो के स्क्रिप्टेड होने के आरोपों का साफ़ शब्दो में खडंन किया।

दीपक धर ने कहा कि सलमान खान शो के लिए सिर्फ एक होस्ट नहीं बल्कि एक बेहद सम्मानित और ज़िम्मेदार शख्शियत हैं। उन्होंने यह साफ किया कि सलमान कभी भी निजी पसंद या नापसंद के आधार पर कंटेस्टेंट्स के साथ व्यवहार नहीं करते।

Big Boss में “सलमान खान जेनुअन हैं “-दीपक धर

इंटरव्यू में दीपक धर ने सलमान खान को “जेनुअन इंसान” बताया। उन्होंने कहा,
“सलमान खान जैसा जेनुअन इंसान बहुत कम देखने को मिलता है। वह जो महसूस करते है,वही बोलते हैं। अगर कोई कंटेस्टेंट गलत हैं,तो सलमान उसे जरूर टोकते हैं और अगर कोई सही हैं, तो उसकी तारीफ भी करते हैं।

दीपक धर के मुताबिक,सलमान खान शो के गरिमा और निष्पक्षता को लेकर बेहद गंभीर रहते हैं। वे हर वीकेंड के वार से पहले शो की पूरी स्तिथि समझते हैं और फिर उसी आधार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।

Big Boss क्या स्क्रिप्टेड हैं ?

सबसे बड़ा सवाल यही रहता हैं कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड हैं ? इस पर भी दीपक धर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिग बॉस एक रियलिटी शो हैं और इसमें कंटेस्टेंट्स के रिएक्शन,झगडे और इमोशन पूरी तरह असली होते हैं।

हालांकि,उन्होंने यह भी माना कि किसी रियलिटी शो को टीवी के फॉर्मेट में ढालने के लिए कुछ स्ट्रक्चर और नियम जरुरी होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं हैं कि कंटेस्टेंट्स को डायलाग दिए जाते हैं या घटनाएं पहले से तय होती हैं।

सलमान खान की अहम भूमिका

दीपक धर ने यह भी बताया कि शो को फेयर और बैलेंस्ड बनाए रखने में सलमान खान की भूमिका बेहद अहम हैं। सलमान सिर्फ वही नहीं बोलते,जो उन्हें स्क्रीन पर दिखाया जाता हैं,बल्कि वे कंटेस्टेंट्स के बेहेवियर,उनके ग्रोथ और उनके गेम को भी ध्यान में रखते हैं।

उन्होंने कहा कि कई बार दर्शकों को पूरी तस्वीर नही दिखती,क्यूंकि एडिटिंग के चलते कुछ चीज़े कट जाती हैं। ऐसे में सलमान खान की बातें दर्शकों को पक्षपात जैसी लग सकती हैं, जबकि असल में वह पूरे हफ्ते की घटनाओ को ध्यान में रखकर प्रतिक्रिया देते हैं।

सोशल मीडिया ट्रॉल्स पर प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर भी दीपक धर ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया पर राय बनना और बिगड़ना बहुत आसान हैं। हर दर्शक की अपनी पसंद होती है और जब उसका पसदीदा कंटेस्टेंट डांट खाता है,तो गुस्सा शो और होस्ट पर निकलता है।

दीपक धर के मुताबिक,आलोचना को वे पॉजिटिव तरीके से लेते है,लेकिन बिना तथ्यों के लगाए गए आरोपों से सहमत नहीं है।

दर्शको की उम्मीद और शो की सच्चाई

बिग बॉस सिर्फ एक शो नहीं,बल्कि दर्शको के लिए एक इमोशनल कनेक्शन बन चूका है। लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए लड़ते है,वोट करते है और सोशल मीडिया पर आवाज़ उड़ाते है। ऐसे में आरोप लगाना लाज़मी है।

लेकिन प्रोडूसर दीपक धर के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि मेकर्स और सलमान खान शो की निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते है। सलमान खान किसी एक कंटेस्टेंट के नहीं,बल्कि शो के साथ न्याय करने की भूमिका निभाते है।

Exit mobile version