
विजय राज की फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पहले जमाअत-ए-इस्लामी ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी और अब महाराष्ट्र विधानसभा में भी इसका मुद्दा उठ गया है। विधायक अबू आसिम आजमी ने भी फिल्म पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध दर्ज कराया है।
मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर
राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग लगातार तेज होती जा रही है। 11 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का कई संगठन खुलकर विरोध कर रहे हैं। पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद और जमाअत-ए-इस्लामी ने इस पर पाबंदी लगाने की मांग की थी और अब समाजवादी पार्टी ने भी इस पर आपत्ति जताई है। महाराष्ट्र विधानसभा में भी यह मुद्दा उठ चुका है। विधायक अबू आसिम आजमी ने सदन में इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
क्या बोले अबू आसिम आजमी?
भिवंडी से सपा विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने ‘उदयपुर फाइल्स’ को बैन करने की मांग करते हुए कहा कि यह फिल्म समाज में नफरत फैलाने का जरिया बन सकती है और इसके रिलीज होने से हालात बिगड़ सकते हैं।
उन्होंने विधानसभा में कहा —”इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है। अगर इसे रिलीज किया गया तो कानून-व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। इसलिए इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।”
ट्रेलर हटाने की भी उठी मांग
इससे पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका आरोप है कि फिल्म में ऐसे दृश्य और संवाद हैं, जो सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया से इसका ट्रेलर भी हटाने की मांग की है।
क्या है ‘उदयपुर फाइल्स’ की कहानी?
‘उदयपुर फाइल्स’ राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की बेरहमी से हुई हत्या पर आधारित है। 28 जून 2022 को दो युवक ग्राहक बनकर उनकी दुकान में घुसे। कन्हैयालाल जैसे ही एक का नाप ले रहे थे, तभी दूसरे ने अचानक तेज हथियार से उन पर वार कर दिया और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस खौफनाक वारदात का वीडियो आरोपियों ने खुद बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और भारी आक्रोश फैल गया।
अब देखना होगा कि विरोध के बावजूद फिल्म तय तारीख पर रिलीज होती है या कोर्ट और प्रशासन के फैसले के चलते इसकी रिलीज रुक जाती है।