मुझे कभी किसी भाषा से… भाषा विवाद पर आर माधवन का बड़ा बयान

अभिनेता आर माधवन की फिल्म ‘आप जैसा कोई’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने भारत में इस वक्त चल रहे भाषा विवाद पर भी अपनी राय रखी और बताया कि वह इस मुद्दे को किस नजरिए से देखते हैं।

मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर

बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले आर माधवन इन दिनों फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। फातिमा सना शेख के साथ आई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान आर माधवन ने न केवल अपनी फिल्म के बारे में बात की, बल्कि देश में चल रहे कुछ अहम मुद्दों पर भी अपनी राय रखी।

भाषा विवाद पर क्या बोले आर माधवन?
प्रमोशन के दौरान जब उनसे मौजूदा भाषा विवाद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया। माधवन ने कहा,
“नहीं, मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया। मैं तमिल बोलता हूं, हिंदी भी जानता हूं। कोल्हापुर में पढ़ाई की है, इसलिए मराठी भी सीखी। मुझे कभी किसी भाषा से कोई समस्या नहीं रही। जो भाषा आती है, उससे भी नहीं और जो नहीं आती, उससे भी नहीं।”
दरअसल, अलग-अलग जगहों पर रहने के कारण माधवन को कई भाषाएं आती हैं, जिसका फायदा उन्हें अपनी फिल्मों में भी मिला।

अजय देवगन का मजेदार जवाब
इसी मुद्दे पर हाल ही में अजय देवगन से भी सवाल किया गया। अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,
“आता माझी सटकली।”
अजय के इस मजाकिया अंदाज पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

2025 में माधवन का धमाल
आर माधवन के लिए साल 2025 भी काफी खास रहने वाला है। इस साल उनकी फिल्में ‘टेस्ट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ पहले ही रिलीज हो चुकी हैं। अब नेटफ्लिक्स पर ‘आप जैसा कोई’ ने भी दस्तक दे दी है। इसके अलावा वह एक साउथ फिल्म और बहुप्रतीक्षित ‘धुरंधर’ का भी हिस्सा हैं। यानी 2025 में माधवन ओटीटी से लेकर बड़े पर्दे तक पूरी तरह छाए रहने की तैयारी में हैं।

Exit mobile version