Ram Kapoor Controversy: एक्टर ने विवादित बयान पर जताया अफसोस

Ram Kapoor Controversy: अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले राम कपूर इन दिनों एक विवादित मामले की वजह से सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने एकता कपूर के शो के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, और अब अपनी ही सीरीज के प्रमोशन के दौरान टीम और मीडिया के सामने अनुचित बातें कह दीं, जिससे उनकी आलोचना हो रही है।

मनोरंजन डेस्क | नेशनल खबर

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम कपूर अपनी नई वेब सीरीज ‘मिस्ट्री’ को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन हाल ही में सीरीज के प्रमोशन के दौरान उनके एक विवादित बयान ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि जियो हॉटस्टार की टीम ने उन्हें प्रमोशन इवेंट से ही अलग कर दिया। अब इस पूरे मामले पर राम कपूर ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘मिस्ट्री’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए थे, जिन्हें कई लोग ‘भद्दे’ और ‘आपत्तिजनक’ मान रहे हैं।

मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज ‘मिस्ट्री’ के प्रमोशन के दौरान राम कपूर अपनी टीम के साथ इंटरव्यू दे रहे थे। बताया गया है कि लगातार चल रहे इंटरव्यूज को लेकर राम कपूर ने ‘गैंगरेप’ जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस दौरान एक महिला पत्रकार उनका माइक सेट कर रही थी। उनके इस बयान को सुनकर वहां मौजूद सभी लोग काफी असहज हो गए। एक स्रोत ने बताया कि राम कपूर के जोक्स का अंदाज और विषय पूरी तरह से अनप्रोफेशनल था, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

राम कपूर ने मांगी माफी

इस विवाद के बाद राम कपूर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि जो उन्होंने कहा वह गलत था। राम कपूर ने कहा, “हाँ, मैंने वही बात कही है जो सामने आई है, यानी मैं गलत था। लेकिन मेरा वह मतलब बिलकुल भी नहीं था। मैं अपने कम्फर्ट जोन में थोड़ा बिंदास रहता हूं। जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि असल में मैं कैसा इंसान हूं। मेरा किसी को भी आहत करने का कोई इरादा नहीं था।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अफसोस है अगर उनके शब्दों से किसी को तकलीफ हुई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा उन्हें प्रमोशन से बाहर रखने के फैसले को भी उन्होंने सही माना और बताया कि वे उन सभी टीम मेंबर्स से व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगेंगे, जिन्हें उनकी बातों से चोट पहुंची है।

Exit mobile version