Diabetes के मरीज इन डाइट्स को लेने से पहले इन चीजों का ध्यान रखें | Diabetes Patients | Blood Sugar | Health News Today
डायबिटीज के मरीजों को अक्सर एक स्ट्रिक्ट डाइट लेने को कहा जाता है। कुछ ऐसा खाना जो उनकी शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें। लेकिन इन डाइट्स के पीछे क्या वजह है और क्या डाइट लें और क्या नहीं?(Health News Today)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
मधुमेह को लेकर आए दिन कई बड़े खुलासे होते रहते हैं। हाल ही में कुछ स्टडीज के मुताबिक ये भी बताया गया है कि भारत डायबिटीज कैपिटल बन चुका है। भारत में विश्व भर के सबसे अधिक डायबिटिक मरीज मौजूद हैं। इसे रोकने का प्रयास हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर पर कर रहा है। मरीज अपनी डाइट पर कंट्रोल कर रहे हैं, डॉक्टर्स ट्रीटमेंट पर ध्यान दे रहे हैं, और शोधकर्ता लगातार रिसर्च पर ध्यान दे रहे हैं। पर इसे कंट्रोल कर पाने में अभी तक कोई सक्षम नहीं हो पाया है। साथ ही ऐसा भी कहा जा सकता है कि कोई ठोस इलाज अभी तक खोजा नहीं जा सका है। लेकिन अभी तक एक चीज जो पूरी तरह से साफ हो चुकी है वो ये कि डायबिटिक मरीजों को किस तरीके की डाइट लेनी चाहिए। पर आप जो डाइट ले रहे हैं उसके पीछे क्या साइंटिफिक कारण है ये भी जान लेना जरूरी है। इसी को जानने के लिए शोधकर्ता डॉ. एस कुमार ने जो कहा ये जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :- https://youtu.be/foWm275qvwk?si=LhNuIq_px5rTWM1V
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486