अगर डायबिटीज है ही नहीं, तो इलाज किस चीज का ?बिना दवा के शुगर कैसे ठीक करें? | Diabetes Treatment | Health News |
डायबिटीज है या नहीं है? ये सवाल तब सबके मन में आता है जब सबसे पहले कोई डायबिटीज का शिकार होने वाला होता है। लेकिन क्या डायबिटीज का सटीक ट्रीटमेंट है, ये जानते हैं।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज महामारी के तौर पर लगातार पैर पसार रही है। भारत डायबिटीज कैपिटल बन चुका है और अब दूसरे नंबर पर चीन पहुँच गया है। बहरहाल, इलाज भी खोजा जा रहा है और हो सकता है कि कुछ समय में ट्रीटमेंट भी मिल जाए। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स ऐसे भी हैं जिनके मुताबिक डायबिटीज जैसी कोई बीमारी ही नहीं है। डायबिटीज का इलाज लोग लगातार करवा रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। साथ ही, बिना किसी दवा या इंसुलिन के आप डायबिटीज को खत्म कर सकते हैं। जी हाँ, ये कहना है शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का जो 45 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उनके मुताबिक डायबिटीज, जिसे आप शुगर समझते हैं, ये दोनों ही चीजें अलग हैं। लोगों को ये समझना ज़रूरी है कि ये दोनों अलग चीजें हैं। साथ ही, जब बात जांचों की आती है तो मधुमेह में होने वाली जांचें भी अधूरी हैं। अधूरी जांचों के कारण ही मरीज लगातार डायबिटीज का इलाज करवा रहे हैं। डायबिटीज में होने वाली जांचों को जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link:- https://youtu.be/_G9aGfe7ZGk?si=0lVHKBh9BPMBgxJQ
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486