डायबिटीज मरीजों की बढ़ती संख्या ने विशेषज्ञों को काफी ज्यादा परेशान करके रख दिया है। सवाल ये है किआखिर ये डायबिटीज किस तरह की कंडीशन है जिसका आज तक इलाज नहीं ढूंढा जा सका है। लेकिन शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का कहना है कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी ही नहीं है। (Health Update )
Written By: Pragya Jha, National Khabar
डायबिटीज के बिना ले रहे दवाइयां
कई बार आप देखेंगे कि कुछ ऐसे लोग हैं जो दवाइयों का डब्बा अपने साथ ही लेकर चलेंगे, खाने के बाद और खाने से पहले समय-समय पर अपनी दवाइयां ऐसे लेंगे कि अगर ये एक दवाई छूटी तो सारी मुसीबत उन्हीं के साथ हो सकती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि ये दवाइयां आपके लिए कितनी मुसीबत कड़ीखड़ी कर सकती हैं। सोचिए कि क्या आपके शरीर में जो दिक्कतें हो रही हैं वो इन्हीं कुछ दवाइयों के कारण तो नहीं हो रही हैं।शायद आज तक सोचा ही नहीं लेकिन अपने चारों तरफ उन लोगों को देखिए जो दवाइयां ले रहे हैं, वो ज्यादा बीमार हैं या वो जो दवाइयों का सेवन नहीं करते हैं। बहरहाल, डायबिटीज पर तो कई धारणाएं हैं जिनका हल आज तक कोई नहीं निकाल पाया है। डायबिटीज कभी ठीक नहीं हो सकती सकती, ये एक बीमारी है, यही सारी चीजें आप अपने आस-पास से सुनते हैं लेकिन कभी कोई ये नहीं कहता कि डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं है। ( Health Update )
डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है!
डायबिटीज पर सालों से शोध कर चुके शोधकर्ता डॉ. एस कुमार का कहना हैकि डायबिटीज कोई बीमारी नहीं है। ये एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है जिसे सिर्फ खान-पानपान से ठीक किया जा सकता है।डॉ. एस कुमार 30 सालों से ज्यादा का तजुर्बा रखते हैं। कई मरीज जो आज तक डॉ. कुमार से इलाज ले चुके हैं, उनके मुताबिक डॉ. कुमार ने जो कहा वो उनके लिए एक बड़ा झटका था। डॉ. कुमार ने उन्हें कहा कि आप सभी लोग बिना डायबिटीज केही दवाइयां और इंसुलिन ले रहे हैं। आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। (Health Update )
Video Link :- https://youtu.be/JOqpi_ZQM7s?si=Rvhv9Le6Ic6NCKi5
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है। डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर कॉल करें: +91 9372166486
Leave a Reply