डायबिटीज को करें जड़ से खत्म – बस अपनाएं ये 3 बड़े बदलाव!

1 डायबिटीज के मरीज को तेल बदलना जरुरी है
2 डायबिटीज के मरीज को कभी फल नहीं खाने चाहिए ?
3 डायबिटीज के मरीज को आलू खाने से बचना चाहिए ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar

डायबिटीज आज एक आम बीमारी नहीं, बल्कि जीवनशैली से जुड़ी एक गंभीर चुनौती बन चुकी है। इससे लड़ना मुश्किल नहीं, बशर्ते आप समय रहते सचेत हो जाएं। हम अक्सर तब इलाज ढूंढते हैं जब बीमारी शरीर में घर कर जाती है, लेकिन अगर आप पहले ही अपनी दिनचर्या में छोटे लेकिन अहम बदलाव करें, तो डायबिटीज आपके करीब भी नहीं फटकेगी।
सबसे जरूरी है – सही जांच, सही तेल और सही परहेज़।।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: ‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪+91 9372166486‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬

Exit mobile version