
Written by: Himanshi Prakash, National Khabar
स्किन पर कुछ ऐसे निशान होते है जिनके बारे हम में सोचते है की शायद इन निशानों को कभी हटाया नहीं जा सकता ?
लेकिन ऐसा नहीं है। हम स्किन से जुड़ी परेशानी को ख़त्म कर सकते हैं। वो भी बिना दर्द के आपके मन में सवाल आया होगा की बिना दर्द के बर्थमार्क और टैटू के निशान कैसे हटाए जा सकते है ? इन्हीं सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser Clinic से डॉ चंचल चौधरी ने क्या बताया अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो
सूरज की तेज़ किरणें त्वचा पर सीधा असर डालती है, जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे और रंगत में असमानता यानी uneven skin tone होती है।
uneven skin tone का इलाज लोग घर पर करना शुरू कर देते है दही ,बेसन जैसी चीज़ो से जो कुछ समय के लिए उसे कम तो कर देता मगर पूरी तरीके से ठीक नहीं करता।
आपके मन में भी सवाल आता होगा की इसे कैसे ठीक किया जाये ? इसका किस डॉक्टर से इलाज करवाया जा सकता है ?
इन्हीं सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser Clinic से डॉ चंचल चौधरी ने क्या बताया अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो
एक्ने के निशान वह दाग होते है जो गंभीर एक्ने ठीक होने के बाद त्वचा पर रह जाते है। यह सूजन के कारण त्वचा के ऊतकों को नुकसान पहुंचने के कारण होते है, जिससे गहरे या उभरे हुए निशान बन जाते है।
क्या आप भी अपने चेहरे को glowing और ance scars free बनाना चाहते है तो घरेलू उपाए छोड़िये और सही से इलाज करवाइये।आपके मन में ये सवाल आते होंगे की Acne के दाग से छुटकारा कैसे पाया जाये ? Laser Treatment कितना सफल है ?
इन्हीं सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser Clinic से डॉ चंचल चौधरी ने क्या बताया अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो
गर्मियों में धूल , मिट्टी और धुप से ऑयली स्किन हो जाती है जिसके लिए facial करवाया जाता है। टैनिंग के लिए Vitamin C facial और भी अलग-अलग प्रकार के facial जो सिर्फ कुछ समय के लिये काम करेंगे। लेकिन स्किन से जुड़ी प्रोब्लेम्स को उसके डॉक्टर ही सही कर सकते है। टैनिंग ,ऑयली स्किन , finelines , और मुँहासे को ठीक करने के लिए Hollywood peel किया जाता है जिसे फिल्मी सितारे भी करवाते हैं।
आपके मन में सवाल आया होगा की hollywood peel क्या होता है ?
इन्हीं सभी सवालों को लेकर नेशनल खबर से बातचीत के दौरान La Fameux Derma Skin Hair & Laser Clinic से डॉ चंचल चौधरी ने क्या बताया अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरा वीडियो