
डायबिटीज के मरीजों का इलाज का आधार उनके सिम्पटम्स होते हैं। शुगर लेवल पूरे दिन में कई बार बढ़ता घटता रहता है। मरीज जब भी चेक करते हैं तो उन्हें या तो उनकी शुगर घटी हुई दिखेगी या बढ़ती हुई। स्टेबल शुगर लेवल के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है लेकिन मुसीबतों के बावजूद भी शुगर लेवल स्पाइक हो जाती है। इससे आप बच सकते हैं कुछ ऐसे तरीकों से जो आप नहीं जानते होंगे।
Written By: Pragya Jha, National Khabar
हमारे देश में आने वाले समय में डायबिटीज के मरीजों को लेकर चिंता बढ़ सकती है क्योंकि डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डायबिटीज के मरीजों के अलावा कई ऐसे मरीज हैं जो प्री-डायबिटिक हैं। इन मरीजों को आने वाले समय में डायबिटिक घोषित कर दिया जाएगा जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं हैं। लेकिन इन मरीजों को डायबिटिक होने से बचाया जा सकता हैं पूर्ण जांचों के माध्यम से। पूर्ण जाँच जो आपको बता सकते हैं की आप डायबिटिक हैं या नहीं हैं। एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक शोधकर्ता डॉ एस कुमार का कहना हैं की पूर्ण जाँच कुछ 6 तरीके से अधिक हैं जिनके बारे में मरीजों को जानकारी नहीं हैं। 6 जांचों में Insulin Sensitivity, HBA1C, Beta-Cell, Fasting Serum insulin, आदि आते हैं। लेकिन मरीज अभी तक सिर्फ 3 तरीके की जाँच ही करते हैं क्योंकि उन्हें उन्हीं 3 जांचों की जानकारी है। डॉक्टरों का मानना है की इन 3 जांचों के अलावा बाकि के जाँच महत्वपूर्ण नहीं हैं। इन जांचों की महत्वता ये हैं की आपको पता चल जाता हैं की आपको डायबिटीज हैं या नहीं हैं। जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486