डायबिटीज या शुगर किसने आपको घेरा है ?

Written By: Pragya Jha, National Khabar

क्या आप जानते हैं की बढ़ी हुई शुगर को ही आप डायबिटीज कह रहे हैं ! डायबिटीज और शुगर दोनों ही अलग समस्याएं हैं अधिकतर लोगों की शुगर बढ़ी हुई है न की उन्हें डायबिटीज है। लेकिन उन मरीजों को पता ही नहीं है की उन्हें डायबिटीज है या नहीं ? शुगर तब बढ़ती है जब बॉडी के सेल्स काम न कर रहे हों और इससे अलग सेल्स में जब ग्लूकोस न पहुंचे तब आपकी शुगर बढ़ती है और आप इसे डायबिटीज का नाम दे देते हैं। लेकिन इस बढ़ी हुई शुगर को कण्ट्रोल करने का तरीका है सेल्स को ओपन करना। सेल्स को ओपन करने का तरीका है घर में सटीक तेल का उपयोग करना। जिससे धूवाँ न आए और जो सेल्स पर परत न बनाए जिससे सेल्स तक ग्लूकोस पहुंचे और आपकी शुगर कण्ट्रोल में रहे। इसके अलावा आपको डाइट से दूध और फल पूरी तरह से हटाना होगा। पूर्ण जाँच करने होंगे जिससे आपका पीछे डायबिटीज से छूट सके। डायबिटीज से पीछे छुड़वाने के लिए हर मरीज को कुछ 6 जाँच तो कराना ही पड़ेगा लेकिन अभी तक सिर्फ 3 जाँच ही हर मरीज को पता है। इन सभी जांचों को, खान-पान के लिए और सही तेल के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार
Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: ‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪+91 9372166486‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬

ALSO READ: –

Exit mobile version