
Written By: Pragya Jha, National Khabar
Diabetes Type 1: – चाहे डायबिटीज टाइप 1 है या टाइप 2 आपको ये कुछ जाँच करना बेहद जरुरी है। अगर इन जांचों को नहीं कराया जाए तो हो सकता है की आप आजीवन डायबिटीज की दवाइयां लेते रहें। अक्सर मरीज 3 तरीके के जाँच ही करा रहें होते हैं लेकिन पूर्ण जाँच 6 तरीके के होते हैं। Fasting, Postmeal और HBA1C टेस्ट्स कराया जाता है लेकिन Beta Cell, C-Peptide, और कई अन्य जाँच कराए जाते हैं। ये टेस्ट्स मेडिकल बुक्स में भी शामिल हैं लेकिन एक्सपर्ट्स या अन्य कोई भी इन जांचों के बारे में जानकारी नहीं देता है। लेकिन इन जांचों के बारे में शोधकर्ता डॉ. एस कुमार जानकारी देते हैं की इन जांचों को 1921 में ही खोज लिया गया था लेकिन आज तक इन जांचों को नहीं बताया जा रहा है। जिसकी वहज से मरीजों को सालों तक गलत फेहमी होती है की उन्हें डायबिटीज के लिए दवाइयां भी लेनी पड़ती है। लेकिन अगर आप इन जांचों को करते हैं तो आपको ये पता चलेगा की आपको सच में डायबिटीज है भी या नहीं ? इसके अलावा जिस चीज का ध्यान रखना जरुरी है वो है “तेल”। आप किस तरह का तेल का उपयोग करते हैं ये जानना भी जरुरी है। सही तेल आपको मरीज बनने से बचा सकता है। अगर आप एक ऐसा तेल खाने के लिए उपयोग में लेट हैं जिसे हीटिंग पॉइंट अधिक हो तो वो तेल आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा। सही तेल की जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Also Read: –
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486