
बिना शराब पिए भी अगर लिवर की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान देना बेहद जरुरी है। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण फल सिर्फ डायबिटिक मरीज को नहीं बाकि लिवर के मरीजों को भी सेवन नहीं करना चाहिए आखिर क्यों ?
Written By: Pragya Jha, National Khabar
लिवर शरीर का ऐसा अंग है जो 500 से अधिक फंक्शन्स करता है। 500 फंक्शन्स करने के साथ लिवर को ऑर्गन का पावरहाउस कहा जाता है जिसका वजन पुरुषों में 1.8kg है और महिलाओं में 1.3kg होता है। लिवर प्रोटीन,कोलेस्ट्रॉल, बिले जूस, विटामिन, मिनरल्स, कार्बोहायड्रेट जैसी कई चीजें उत्पादित करता है। लिवर को सही आकर में रखना स्वस्थ होने के लिए महत्पूर्ण है। लिवर के खराब होने से कई तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर ये देखा जाता है लिवर की समस्या जिन्हें होती है वो अल्कोहल कंस्यूमर्स होते हैं अधिक शराब के सेवन से मरीजों का लिवर ख़राब हो जाता है या अन्य दिक्कतें आती हैं। लेकिन आज कल जो लोग शराब नहीं भी पी रहे हैं उन्हें भी लिवर की समस्या होती है आखिर क्यों ? कई ऐसे भी मरीज हैं जो ये दावा करते हैं की उन्होंने आज तक शराब नहीं पी लेकिन फिर भी उन्हें लिवर की दिक्कत हो गयी।
इसका कारण एप्रोप्रियेट डाइट थेरेपी सेंटर के संस्थापक शोधकर्ता डॉ एस कुमार बताते हैं की चुकीं हमारे एनवायरनमेंट में पोल्लुशण, है और कई ऐसी चीजें हैं जो हमें नहीं Inhale करना चाहिए। जब वो चीजें हमारे अंदर जाती है तब फैटी लिवर और न जाने कितनी समस्यें हो सकती हैं। इसके अलावा फल खाने को लेकर डॉ कुमार बड़ा दावा करते हैं की किसी को भी कभी फल नहीं खाना चाहिए इसके पीछे क्या कारण है ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: +91 9372166486