
Derma filler dissolve कराने के कई कारण हो सकते हैं सबसे बड़ा कारण है की एक्टर्स अब इन फिलर्स को छोड़ कर नेचुरल दिखने की तरफ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ ऐसे ट्रीटमेंट्स भी सामने आ रहे हैं जो यंग बच्चे करा सकते हैं वो भी बिना सिडिफेक्ट्स के ऐसा होना संभव है।
Desk Report
Derma filler Dissolve: डर्मा फिलर्स और बोटॉक्स को अब सेलिब्रिटीज भी बाई-बाई बोलते दिख रहे हैं क्योंकि सेलिब्रिटीज भी इनके दुष्परिणामों को जानते हैं और इससे होने वाली तकलीफों को समझ रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा उर्फी जावेद और शर्लिन चोपड़ा जैसे एक्टर्स सुर्ख़ियों में आएं हैं जिन्होंने हालिया ही अपने फिलर्स को दिस्सोल्वे करवाया है। लेकिन समझने वाली बात है की उर्फी जावेद ने फिलर्स तब कराए थे जब वो 18 साल की थीं जिसका दुष्परिणाम उन्हें देखने को मिलता है। जिसका जिक्र उर्फी पहले भी कर चुकी हैं की कैसे कम पैसों के कारण उन्हें फिलर्स से जुडी तकलीफों को झेलना पड़ा है। ऐसे में ही कुछ बच्चे भी होते हैं जो सेलिब्रिटीज की तरह दिखने के चक्कर में फिलर्स को और बोटॉक्स को एक मात्र रास्ता समझते हैं यंग दिखने के लिए। लेकिन 20s या 30s में फिलर्स का उपयोग करना आपकी स्किन के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। कई बार ऐसे भी केसेस सामने आए हैं जिसमें देखा गया है की फिलर्स अपने जगह से शिफ्ट हो जाता है जिससे फेस का शेप पूरी तरह ख़राब हो जाता है। लेकिन इन परेशानियों का एक विकल्प मौजूद है biostimulstors जिसका उस करके आप अपनी स्किन को युथ, यंग और टाइट रख सकते हैं। इसका फायदा ये है की लॉन्ग टर्म में भी ये अआप्के स्किन में तकलीफ नहीं पहुंचाएगा और बोटॉक्स और फिलर्स की तकलीफों से भी आप निजात पा सकेंगे। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ चंचल ने इस बारे में क्या कहना है ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। Mobile No. – 09667818884 09667828884
14 से 25 साल के बच्चों में क्यों हो रहा सोरायसिस ?
सोरायसिस के मामलों के कुछ सालों में काफी वृद्धि हुई है। खासतौर पर 14 से 25 साल के बच्चों के बीच में सबसे अधिक वे=रिद्धि देखि गयी है। ऐसे में ये मामले क्यों बढ़ रहे हैं ये जानते हैं और साथ ही इसे कैसे कण्ट्रोल किया जा सकता है ?
सोरायसिस को एक अनुवांशिक बीमारी के तौर पर देखा जाता है की ये जेनेटिक समस्याओं में से एक है। सर्दियों में इसके बढ़ने की समस्या भी बढ़ जाती है। जिससे सोरायसिस के मरीजों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इन समस्याओं से जूझने से बचा जा सकता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर चंचल से जानिए पसरैसिस से कैसे बचा जा सकता है। जो विगत कई वर्षों से La fameux Derma Clinic में हेड डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और उनके मुताबिक पसरैसिस का बेहतरीन इलाज संभव है। जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें। Mobile No. – 09667818884 09667828884