Diabetes Type 1 का इलाज लाखों खर्च, फिर भी रिजल्ट नहीं !

Written By: Pragya Jha, National Khabar

Diabetes Type 1: डायबिटीज टाइप 1 को सिरे से सही कर पाना असंभव बताया जाता है, लेकिन ये नामुमकिन नहीं है डायबिटीज टाइप 1 से निजात पाया जा सकता है। सही इलाज आपको किसी भी गंभीर समस्या से निजात दिला सकता है। पूर्ण जाँच और सही तेल ही आपको डायबिटीज टाइप 1 से छुटकारा दिला सकता है। इसी रिपोर्ट में नेशनल खबर की टीम ने एक ऐसे पेशेंट से चर्चा की जो पहले से डायबिटीज का इलाज ले रहे थे और सालों के इलाज के बाद लाखों खर्च करने के बाद उन्हें रिजल्ट्स नहीं दिखे। पेशेंट के पिता ने बताया की डायबिटीज में HBA1C और C-Peptide महत्पूर्ण है। जिन मरीज से चर्चा की गयी उनके मुताबिक Appropriate Diet Therapy Centre से इलाज लेने के बाद उनकी C-Peptide में सुधार आया है। सही तेल यानि एक ऐसा तेल जिसमें से धूवाँ न आता हो और उसका स्मोकिंग पॉइंट ज्यादा हो ऐसे तेल का उपयोग करना चाहिए।

इसके अलावा एक डायबिटिक मरीज को कभी फल और दूध नहीं लेने चाहिए। इससे शुगर कम होने की जगह बढ़ती है या कण्ट्रोल नहीं होती है। फिर आने वाले समय में मरीज इंसुलिन लेते हैं और शुगर को कण्ट्रोल करने की कोशिश करते हैं और ऐसे में समस्याएं बढ़ जाती हैं। तो पूर्ण जांचों को जानने के लिए और मरीज की बात समझने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं।। डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ-साथसाथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं।। डायबिटीज की दुनिया में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की

सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं, डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं। यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर कॉल करें:: ‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪‪+91 9372166486‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬‬

Exit mobile version