Friday, January 24, 2025
Latest:
हेल्थ एंड फिटनेस

खाने से इस चीज को निकाल दें, Knee Replacement नहीं पड़ेगा,Easy Way To Knee Replacement,

Knee Replacement: बढ़ती उम्र आपको न जाने कितनी तकलीफें दे जाती है। अक्सर शारीरिक तकलीफें ज्यादा दर्द दे जाती हैं, इसके बाद ऑपरेशन और दवाइयों का सहारा लिया जाता है। किंतु कैसा हो कि घुटनों का दर्द बिना सर्जरी ही ठीक हो जाए!

Written By: Pragya Jha, National Khabar

बढ़ती उम्र कई दिक्कतों को अपने साथ न्योता दे देती है। कई गंभीर बीमारियां बढ़ती उम्र में आना शुरू हो जाती हैं। इसमें सबसे पहले आता है knee Replacement यानी घुटनों को बदलवाने की सर्जरी। घुटनों को बदलवाना वैसे भी आसान प्रक्रिया नहीं है, न सिर्फ सर्जरी के दर्द से बल्कि पैसों से भी मरीज और उसके परिवार को खासा तकलीफों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सवाल ये है कि जब बचपन से हम दूध पीते हैं हड्डियाँ मजबूत बनाने के लिए, तो आखिर बढ़ती उम्र में घुटनों को बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है? दूध पीने से अगर हड्डियां मजबूत होती हैं, तो आखिर क्यों एक उम्र के बाद हड्डियां जवाब देना शुरू कर देती हैं? कभी आपने खुद से सवाल पूछा है कि क्या दूध ही तो कारण नहीं है? शायद इसका कारण दूध हो सकता है, इस बात का दावा शोधकर्ता डॉ. एस कुमार द्वारा किया जाता है। उनके मुताबिक दूध हड्डियों में कैल्शियम को नहीं बढ़ाता, बल्कि ये हड्डियों से कैल्शियम को कम करता है। दूध कभी किसी मरीज को ही नहीं, बल्कि किसी स्वस्थ व्यक्ति को भी नहीं पीना चाहिए। लेकिन दूध नहीं पीने के पीछे क्या कारण हो सकता है, ये जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

Video Link :- https://youtu.be/lGrFGafAC2s?si=8bALY75VVrvTkWme

आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में

डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।

डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *