MP Budget 2023 में स्कूली छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, युवाओं को 1 लाख नौकरियां
रिपोर्ट: नेशनल ख़बर
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बुधवार को बजट पेश कर दिया है। इस वर्ष के आखिरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ‘मामा’ ने महिलाओं और युवाओं को कई सौगात दी हैं।
बजट भाषण के समय एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने युवाओं के लिए भी तमाम घोषणाएं की। इसमें सरकारी नौकरियां और छात्राओं को स्कूटी देने जैसे वादे भी शामिल हैं।
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने ये ऐलान किया कि शिवराज सरकार एक लाख युवाओं की भर्ती करेगी। साथ ही स्कूलों में जो पद खाली पड़े हैं उनको भी भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी सेवाओं में एक लाख से अधिक नई नियुक्तियां करने का अभियान शुरु कर दिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने विधानसभा में कुल 3.14 लाख करोड़ रुपये का इस बार बजट पेश किया है। इसमें 277 करोड़ रुपये का प्रावधान नई शिक्षा नीति के लिए रखा गया है। सरकार ने 25 और नए मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।