
Air India Plane Crash: Air India का एक पैसेंजर विमान मेघानीनगर क्षेत्र में उड़ान भरते समय क्रैश हो गया। प्लेन दोपहर 2 बजे के आसपास लंदन जा रहा था जब दुर्घटना हुई। प्लेन में 242 सवार थे, 230 पैसेंजर्स, 2 पायलट और 12 क्रू मेंबर।
Written by: Himanshi Prakash, National Khabar
Air India Plane Crash: Air India का एक विमान लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हुआ है। अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक पैसेंजर विमान टेक ऑफ के दौरान मेघानीनगर क्षेत्र में क्रैश हो गया। क्रैश के बाद आसमान में दूर तक धुआं दिखाई दिया। स्थानीय प्रशासन बचाव और राहत कार्य में व्यस्त है। फिलहाल, किसी की मौत की खबर नहीं है।
In light of the recent incident involving #AirIndia Flight AI171, an Operational Control Room has been activated at @MoCA_GoI (New Delhi) to oversee and coordinate all necessary response measures.
— Airports Authority of India (@AAI_Official) June 12, 2025
For assistance or information, kindly contact: (Delhi Control Room) 011-24610843 |…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्लेन दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर लंदन के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान दुर्घटना हुई। यह भी पता चलता है कि यह Boeing 787-8 Dreamliner है, जो 11 साल पुराना है। प्लेन में 242 सवार थे, 230 पैसेंजर्स, 2 पायलट और 12 क्रू मेंबर। मदद और बचाव कार्य करने के लिए फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं चार NDRF टीमों को अहमदाबाद भेजा गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल से फोन पर बात करके गृहमंत्री अमित शाह ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इस विमान में क्रू मेंबर्स समेत 242 लोगसवार थे। हादसे के तुरंत बाद, मौके पर पहुंचे बचाव और राहत दल ने बचाव कार्य शुरू किया है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी विमान के क्रैश के दौरान उस विमान में मौजूद थे।
विमान दुर्घटना के बाद इस फ्लाइट पर सवार यात्रियों की सूची भी सामने आई है। कुल 230 लोग एअर इंडिया के क्रैश प्लेन (फ्लाइट संख्या AI 171) पर सवार थे। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी इस फ्लाइट पर सवार है। विजय रुपाणी का नाम यात्रियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर है और उनका सीट नंबर 2D पर है।
गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत की है।
मदद और बचाव के लिए फायर ब्रिगेड की सात से आठ गाड़ियां स्थानांतरित हो चुकी हैं। नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स (NDRF) की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। अममदाबाद में सभी अस्पतालों को अलर्ट भेजा गया है।
Also Read: पटना में वाहन जांच के दौरान तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, महिला कांस्टेबल की मौत