उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलें बढ़ीं, शक की शुई किसपर

Written By: – News Desk Report, National Khabar

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलें बढ़ीं, शक की शुई किसपर

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का शक गहरा रहा है। BJP ने भी विपक्ष के कुछ सांसदों को धन्यवाद कहा है की उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को वोट दिया। जिससे क्रॉस वोटिंग को लेकर शक और बढ़ गया। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने 150 वोटों के अंतर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को हराया।
चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा की NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट देने के लिए इंडिया अलायन्स के कुछ सांसदों का विशेष धन्यवाद। NDA और हमारे सभी मित्र सांसदों को धन्यवाद और हम सभी एक जुट हैं। शांत और कुशल व्यक्ति और देश के सच्चे भक्त को चुनने के लिए धन्यवाद।

ALSO READ: –


इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया चैनलों पर बात करते हुए बताया की चुनाव में NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन को मिले 25 ज्यादा वोट्स बताते हैं की कुछ विपक्ष के सांसदों ने भी वोट डाले हैं जिसके लिए उन सभी को धन्यवाद।पीयूष गोयल ने कहा की सदन में NDA की कुल ताकत थी 427 की लेकिन 25 एक्स्ट्रा वोट विपक्षक के थे जिससे हुए ये जीत मिली है।
क्रॉस वोटिंग किसने की है अभी तक इस बात पर कोई नाम सामने नहीं आया है लेकिन इस विपक्ष के उम्मीदवार की इस हार ने विपक्ष की एक पर सवाल खड़े कर दिए हैं

Exit mobile version