Natural Diabetes Treatment: Diabetes को Naturally करें Control, बिना Insulin
Natural diabetes treatment: डायबिटीज के मरीज को एक समय के बाद इंसुलिन लेना पड़ेगा बशर्ते शरीर में इंसुलिन नहीं बन रही हो। दिन में 50 यूनिट्स तक मरीज इंसुलिन लेता है। परंतु अंत में इंसुलिन से छुटकारा पाना चाहता है। जानते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?
Diabetes का Treatment खोज पाना अभी तक किसी भी एक्सपर्ट के लिए फिलहाल तक तो संभव नहीं है। लेकिन अक्सर मरीज यही सोचते हैं कि डायबिटीज से नेचुरल तरीके से कैसे निजात पाई जा सकती है। जब शरीर में इंसुलिन नहीं बनती तब इंसुलिन को इंजेक्ट किया जाता है। इंसुलिन की यूनिट्स लगातार बढ़ती रहती हैं। दूध, गेहूं, चीनी, चावल, फल ये सब हम सभी सेवन करते हैं लेकिन Diabetic मरीजों को इन सभी चीजों का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। कारण ये है कि इन सभी चीजों में ग्लूकोस की मात्रा होती है और शरीर में जाकर ये शुगर की मात्रा को बढ़ाता ही है। शुगर जब उपयोग नहीं हो पाती तब उसे इंसुलिन रेजिस्टेंस कहा जाता है। शुगर के उपयोग न होने का कारण है कोशिकाओं के छिद्र का बंद होना। जिससे शुगर अंदर नहीं जाता और शुगर की मात्रा बढ़ जाती है। जिसे हम डायबिटीज के नाम से जानते हैं।
अब बात करते हैं इसके ट्रीटमेंट के बारे में। Diabetes का महज एक ही ट्रीटमेंट है। Diet आप जितना अपने डाइट को ठीक करेंगे उतना ही डायबिटीज और उससे होने वाली दूसरी बीमारियों से दूर रहेंगे। Diabetes के treatment के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
इसे भी पढ़े: Diabetes a Rumor! क्या डायबिटीज है एक अफवाह? क्या डायबिटीज एक अफवाह है या ये सच में घातक बीमारी है?
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486