Diabetes का वो रिसर्च जो आपकी डायबिटीज को कर सकता है रिवर्स! Research On Diabetes | Diabetes | Health News |
डायबिटीज पर होने वाले रिसर्चेस की फेहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है। पर कुछ ऐसी रिसर्च हैं दावा कर सकती है जो आपकी डायबिटीज को रिवर्स कर सकती हैं। (Research On Diabetes)
Written By: Pragya Jha, National Khabar
बदलते जीवनशैली में लोग लगातार काम में बिजी हैं, जॉब्स नाइट शिफ्ट में चल रही हैं और लगातार 8 से 10 घंटे एक ही जगह पर बैठना पड़ रहा है। ऐसे में खान-पान पूरी तरह से बदल चुका है, लोग इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते कि क्या खाना है, कब खाना है। इसमें सैकड़ों बीमारियां आपको घेर सकती हैं। पर जब हम बात करते हैं मधुमेह के बारे में तो मधुमेह पर लगातार शोध चल रहे हैं। वैसे तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि मधुमेह पर होने वाले रिसर्चेस का रिजल्ट जरूर है। लेकिन कोई ठोस इलाज अभी तक संभव नहीं है। ऐसे में मरीजों की संख्या भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में बढ़ती जा रही है। भारत डायबिटीज कैपिटल बनने की तरफ बढ़ चुका है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों की संख्या के बढ़ने का कारण है बदलती लाइफस्टाइल और चूँकि लगातार लाइफस्टाइल बदलती जा रही है, तो एक्सपर्ट्स भी इसे पकड़ पाने में सक्षम नहीं हैं। तो ऐसे में इलाज खोजना और ज्यादा कठिन होता जा रहा है। लेकिन आखिर कैसे आप डायबिटीज को रिवर्स कर सकते हैं, इसे जानते हैं। कुछ रिसर्च जो काफी पहले से दर्ज किए गए हैं, उनके मुताबिक डायबिटीज में होने वाली पूर्ण जांचों से आप मूल कारण को पकड़ सकते हैं। इससे आपको एक सटीक इलाज भी मिल सकता है। आज तक डायबिटीज में महज 3 जांच कराई जाती हैं, लेकिन रिसर्च का कहना है कि कुल 6 से 8 तरीके के टेस्ट्स हैं, जो अभी तक आधे से ज्यादा लोगों को नहीं पता हैं और इसलिए वो सालों से दवाइयां ले रहे हैं। इन जांचों का जिक्र शोधकर्ता डॉ. एस कुमार द्वारा किया जाता है। जांचों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।
Video Link :-https://youtu.be/P27cssd-wTs?si=pN2EFMaAPm0Wx86k
आइए जानते हैं एस कुमार के बारे में
डॉ. एस कुमार Appropriate Diet Therapy Centre के संस्थापक हैं । डॉ. एस कुमार पीएचडी होल्डर होने के साथ साथ “डॉक्ट्रेट ऑफ लिटरेचर” की डिग्री रसियन यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर चुके हैं साथ ही 3 बार गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे हैं । डायबिटीज की दुनियां में शोध करने के लिए उन्हें फ्रांस की सीनेट में भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं डॉ. एस कुमार को लंदन की 200 साल पुरानी पार्लियामेंट में डायबिटीज पर शोध के लिए बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया है।
डॉ. एस कुमार अभी तक कई किताबें भी लिख चुके हैं, जिनमें से एक पुस्तक को राष्ट्रपति भवन के पुस्तकालय में स्थान भी दिया गया है। भारत में Appropriate Diet Therapy Centre की 56 से अधिक शाखाएं संचालित हैं यदि आप भी संपर्क करना चाहते हैं तो दिए गए नंबर कॉल करें : +91 9372166486