
Written By: – Pragya Jha, National Khabar
दिवाली से पहले दिल्ली के गोदाम में छापा, 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त
त्योहारों में जहाँ लोग मिठाइयां देकर और एक दूसरे का मुँह मीठा कराके दिवाली मन रहे हैं। वहीं वो ये नहीं सोच पाते की जो मिठाई वो खा रहे हैं वो मिलावटी भी हो सकती है। ऐसी ही एक हैरान करने वाली खबर सामने दिल्ली से जहाँ एक गोदाम में छापेमारी में 2500 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया है।
दिल्ली के रघुवीर नगर में क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। छापेमारी में 2500 किलो मिलावटी मिठाई जब्त की गयी है। क्राइम ब्रांच का दावा है की इस मिठाई को राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में भेजा जाना था जाँच में सामने आय की इन मिठाइयों में मिलावटी चेमिकल्स और और मिलावटी मावे का उपयोग किया गया है। यही मिठाइयां हम अपने परिजनों को खिलते हैं जिससे खुशियां आएं या न आएं लेकिन बदहज़मी और कई बीमारियां जरूर आ जाती है ! सोचने वाली बात है की भारत में जितने लोग हैं उतना दूध पीने को नहीं है लेकिन अचानक मिठाइयों की संख्या कैसे बढ़ जाती है और इतनी मिठाइयां कहाँ से आ रही है ये लोग नहीं समझ पाते हैं।
जानकारी के मुताबिक डीसीपी आदित्य गौतम के निर्देशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार को रघुवीर नगर में छापेमारी की और 2500 किलो मिलावटी मावा बरामद किया। ये छापा खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाली मिलावट के खिलाफ की गयी शिकायत पर की गयी।
इस दौरान पुलिस को मिल्क केक और कलाकंद के डिब्बे मिले। जिसमें केमिकल्स और बैन प्रोडक्ट्स की मिलावट पाई गयी।
जिसे त्योहारों के सीजन में सप्लाई करने के लिए तैयार किया गया था।