अरवल में प्रेम-प्रसंग बना काल: युवक ने छात्रा को मारी गोली, फिर खुद भी की खुदकुशी

अरवल में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिला मुख्यालय के खनगाह रोड मोहल्ले में प्रेम-प्रसंग के चलते 11वीं की छात्रा की उसके प्रेमी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

Written by Himanshi Prakash, National Khabar

बिहार के अरवल में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। अरवल सदर थाना क्षेत्र के खनगाह रोड मोहल्ला, खादी भंडार के पास एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों नाबालिग और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। लड़की 11वीं की छात्रा थी और लड़का उसके घर के पास स्थित मिठाई की दुकान में काम करता था। दोपहर में युवक लड़की के घर पहुंचा और उसे तीसरी मंजिल पर ले गया। सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ही उसने लड़की को दो गोलियां मार दीं और फिर खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मौके से तीन खोखा और एक कट्टा बरामद किया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए।

Exit mobile version